Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Hospital संचालिका सुरभि की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, पति समेत 5 को दबोचा…

पटना: राजधानी पटना में Hospital संचालिका की हत्या मामले का पुलिस ने महज चार दिनों में खुलासा कर लिया है। पुलिस ने अस्पताल संचालिका सुरभि के पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि परिवार के लोगों ने ही Hospital संचालिका सुरभि की हत्या क्यों की फ़िलहाल यह खुलासा होने वाला है लेकिन यह साफ हो गया है कि सुरभि की हत्या उसके पति और देवर ने अस्पताल के कर्मियों के साथ मिल कर हत्या की है।

मामले में घटना की जानकारी जिस वक्त पुलिस को मिली उसी वक्त से पूरा मामला संदिग्ध लग रहा था। सबसे पहली बात कि अस्पताल संचालिका सुरभि को गोली 2 बजे मारी गई जबकि पुलिस को मामले की सूचना शाम के चार बजे दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घटनास्थल से खून पूरी तरह से साफ कर दी गई थी। घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े थे। इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गोली मारने से पहले उसके साथ मारपीट भी की गई थी। इतना ही नहीं गोली मारने वाले ने हथियार में साइलेंसर कर प्रयोग किया था जिसकी वजह से गोली चलने की तेज आवाज नहीं हुई।

यह भी पढ़ें – बिहार Inter का रिजल्ट सातवीं बार देश भर में सबसे पहले, तीनों संकायों में छात्राओं ने..

Hospital के चैम्बर में मारी थी गोली

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को पहले ही शक हो गया था कि हत्या के पीछे किसी करीबी का हाथ है, जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने जब खून साफ करने के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि Hospital के कर्मियों ने ही खून साफ किया था। इसके साथ ही सुरभि के पति ने अपने ससुर को फोन कर उसके गिर कर जख्मी होने की जानकारी दी थी।

सुरभि के पिता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और छानबीन करते हुए Hospital में काम करने वाली एक महिला कर्मी को हिरासत में ले कर पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने खुलासा किया कि सुरभि की हत्या में उसके पति राकेश रौशन, देवर रमेश कुमार समेत अस्पताल के कर्मियों का हाथ है। पुलिस ने फ़िलहाल पति और देवर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते दिनों सुरभि को उसके Hospital में स्थित उसके चैम्बर में ही 6-7 गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जानकारी अस्पताल के कर्मियों को घटना के काफी देर बाद पता चली जिसके बाद हड़कंप मच गया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें –  नारे लिखी हरी T-Shirt में विधानसभा पहुंचे राजद के विधायक, इस बात को लेकर किया नारेबाजी और मार्च

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe