पटना: खबर राजधानी पटना से है जहां पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर कवरेज में गए पत्रकार के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की। मारपीट में पत्रकार गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में एक निजी समाचार चैनल के संवाददाता कृष्णनंदन ने गांधी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जख्मी ने पुलिस को बताया कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर खबर कवरेज करने के लिए वह राजधानी पटना के मगध महिला कॉलेज में गए थे। College College College
यह भी पढ़ें – Bihar दौरे पर आने से पहले दिल्ली में RJD MP ने की अमित शाह से मुलाकात
इसी दौरान 20 – 25 की संख्या में हॉकी स्टिक और लाठी डंडे से लैस लड़के पहुंचे और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के दौरान जब वह बेहोश हो गये तब सभी लोग मौके से भाग खड़े हुए। पत्रकार को जख्मी हालत में PMCH में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पिटाई में पत्रकार का एक हाथ टूट गया है। जख्मी पत्रकार ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में सीसीटीवी फूटेज की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें कि मंगलवार की शाम पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गई जिसके बाद छात्रों ने पटना विमेंस कॉलेज के बाहर गोलीबारी भी की। गोलीबारी में एक छात्र घायल हो गया था।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – Kanhaiya की यात्रा पहुंची सहरसा, पलायन को लेकर कहा…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट