Sunday, August 3, 2025

Related Posts

Ramgarh : झामुमो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ महाप्रबंधक व उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र, मजदूरों पर…

Ramgarhरामगढ़ जिले के सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता कमरुद्दीन खान, सोमीर डे के नेतृत्व में सीसीएल सिरका रोड सेल में व्याप्त मजदूरों के शोषण व भ्रष्टाचार के खिलाफ पांच सूत्री मांग पत्र महाप्रबंधक के नाम सौपा गया है.

ये भी पढ़ें- Breaking : कांके में दिनदहाड़े बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस… 

इससे पूर्व जेएमएम के प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ उपायुक्त, एसडीओ, एसपी को भी सिरका रोड सेल में भ्रष्टाचार संबंधी जांच करने संबंधी पत्र सौपा है. मांग पत्र में कहा गया है कि सीसीएल सिरका रोड सेल में प्रति ट्रक 6800 रुपये, पेलोडर लोडिंग के नाम पर 1200 रुपए, मजदूरों के नाम पर 2400 रुपये लिया जाता है. जबकि बाकी पैसों का बंदर बांट किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Chatra Breaking : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार घूस लेते रोजगार सेवक रंगेहाथ धराया… 

Ramgarh : अवैध वसूली का लगाया आरोप

सिरका लोकल सेल में 560 दंगल मजदूरों के हैं, इसका सत्यापन किया जाए, ताकि पारदर्शिका स्थापित हो सकें. सिरका सीसीएल प्रबंधन के द्वारा डीओ होल्डरों से प्रति ट्रक ऑफिशियल कामकाज के नाम पर 1700 रुपये वसूली की जाती है. सिरका सेल समिति के द्वारा जब से सेल संचालन हो रहा है. तब से अभी तक मजदूरों के मेहनाताने का लाखों रुपए का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे मजदूरों में भी आक्रोश व्याप्त है.

ये भी पढ़ें- Breaking : भुरकुंडा में युवक की गला रेतकर हत्या से मची सनसनी…

पूर्व में सिरका सेल में मजदूरों के करोड़ों रुपए सिरका सेल समिति द्वारा डकार लिया गया है. जिसकी जांच स्पेशल ब्रांच के द्वारा करवाना जरूरी है. मांग किया कि उपरोक्त विषय पर जांच पड़ताल करवाते हुए सिरका सेल समिति व सीसीएल सिरका के पदाधिकारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई व पारदर्शिता स्थापित करना जरूरी है. अन्यथा झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा इसे लेकर आगे आंदोलन की जाएगी, जिसकी जवाबदेही प्रबंधन व प्रशासन की होगी.

ये भी पढ़ें- Breaking : बीजेपी नेता अनिल टाइगर के परिजनों से मिलने पहुंचे हेमंत सरकार के कई मंत्री… 

मांग पत्र सौंपने वालों में झामुमो व झाकोमयू के प्रतिनिधि कमरुद्दीन खान, समीर डे, बैजनाथ बेदिया, पप्पू खान, कुंवर महतो, आदर्श मिश्रा, मुख्तार अंसारी, लक्ष्मी महतो आदि शामिल थे।

रविकांत की रिपोर्ट–

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe