रांची : राजधानी में महिला पत्रकार के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता की अमर्यादित भाषा और दुर्व्यवहार की घटना ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और प्रशासन से कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि पहले तो सत्ता में बैठे लोग भाजपा सहित अन्य विरोधी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे थे, परंतु अब इन लोगों ने पत्रकारों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना,अभद्र भाषा का प्रयोग करना कांग्रेस पार्टी के चाल चरित्र में शामिल है. इतिहास में ऐसे कृत्यों के अनेक उदारहरण भरे पड़े हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य के सत्ताधारी दल अपनी घटती लोकप्रियता से घबरा चुके हैं और सच का सामना नहीं कर पा रहे हैं.
बुधवार को सरकार की दो साल की उपलब्धियों को लेकर मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी दौरान एक महिला पत्रकार के साथ एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. घटना तब घटी जब महिला पत्रकार मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान बड़ी तादाद में खाली पड़ी कुर्सियों का जिक्र करते हुए रिपोर्टिंग कर रही थी.
सरकार पर दमन का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार में शामिल पार्टियां सत्ता के मद में चूर हैं. उन्होने सत्ताधारी पार्टियों से पूछा है कि महिला पत्रकार ने खाली पड़ी कुर्सियों की रिपोर्टिंग करके कौन सा गुनाह कर दिया ? दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिये करोड़ो रुपये पानी की तरह बहा दिए, बड़े-बड़े झूठे विज्ञापन लगवाए. इसके बावजूद जनता का विश्वास हासिल नही कर सकी. इसलिए मुख्यमंत्री के भाषण के समय भी पांडाल में हजारों कुर्सियां खाली पड़ी थी.
जम्मू-कश्मीर : जैश के तीन आतंकी अनंतनाग में ढेर, 24 घंटे में 9 दहशतगर्दों का सफाया, 4 जवान घायल