पटना: बिहार के करीब सभी थानों (Police Station) में दलालों का कब्ज़ा है। थाना में दलालों से निजात दिलाने के लिए बिहार पुलिस के मुखिया ने बड़ा कदम उठाया है। डीजीपी ने एक आदेश जारी करते हुए सभी थानों में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मामले में पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार अब सभी थानों में एसआई स्तर के एक अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जायेगा। इसके साथ ही थाना में आने वाले लोगों को रजिस्टर में नाम पता के साथ ही थाना में आने का कारण भी स्पष्ट रूप से लिखना होगा।
इसके आधार पर जिले के एसपी समेत अन्य वरीय अधिकारी समीक्षा करेंगे। बगैर किसी कारण के थाना में बार बार लोगों के आने जाने पर थानाध्यक्ष की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी और उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे फूटेज और रजिस्टर का मिलान किया जायेगा। बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ थानों में एक ही व्यक्ति के बार बार आने की सूचना कई सूत्रों से मिली है। इनके बारे में कहा जाता है कि ये लोग थाना के दलाल हैं जिससे पुलिस की छवि भी धूमिल होती है और पुलिस प्रशासन की प्रभाविकता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। Police Station Police Station
यह भी पढ़ें – CM ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनायें
पुलिस की छवि बेहतर बनाने के लिए दलालों पर अंकुश लगाना आवश्यक है। इसके लिए थानों में आने जाने वाले लोगों नाम पता, मोबाइल नंबर के साथ ही थाना में आने का उद्देश्य रजिस्टर में दर्ज करना आवश्यक है। थानों में भ्रमण के दौरान वरीय अधिकारी आगंतुक रजिस्टर की भी जांच करेंगे और सीसीटीवी फूटेज से रजिस्टर में दर्ज लोगों के नाम का मिलान करेंगे। इस बात को सुनिश्चित करने के लिए एएसआई या एसआई रैंक के अधिकारी को नोडल के रूप में नामित किया जायेगा जो कि प्रति सप्ताह थानाधय्क्ष को रिपोर्ट करेंगे। Police Station Police Station
रजिस्टर में बार बार प्रविष्टि वाले आगंतुक के संबंध में वरीय पुलिस अधिकारी बार बार आने के कारणों की जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे साथ ही थानाध्यक्ष पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – ED की छापेमारी में करोड़ों रूपये हुए थे बरामद, अब सरकार ने कर दिया बर्खास्त
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट