Bihar में बाढ़ बन जायेगा भूतकाल, अब माता सीता की बारी, लालू राबड़ी पर भी बरसे अमित शाह

गोपालगंज: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को Bihar के गोपालगंज पहुंचे। गोपालगंज के नये पुलिस लाइन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने से पहले अमित शाह ने गोपालगंज एवं आसपास के प्रमुख मंदिरों का नाम लेते हुए प्रणाम किया। इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी के चंपारण आंदोलन के मुख्य सहयोगियों को भी नमन किया। इसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए अपने भाषण की शुरुआत ही लालू-राबड़ी के कार्यकाल पर तंज कसते हुए किया।

अमित शाह ने कहा कि बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में यहां की जनता को सोचना है कि वे एक बार फिर लालू- राबड़ी की जंगलराज की तरफ जाना चाहेंगे या फिर विकास के लिए एनडीए की सरकार चुनेंगे। Bihar में जब से एनडीए की सरकार बनी तब से यहां विकास की शुरुआत हुई। मोदी जी जब भी वोट मांगने आये हैं तब तब उन्होंने Bihar की झोली कमल के फुल से भरा है। पिछले 10 वर्षों में देश में वह विकास का काम हुआ जो कांग्रेस ने पिछले 65 वर्षों की सरकार में नहीं हो सकी।

Bihar में बाढ़ बन जायेगा भूतकाल

Bihar में 26 हजार करोड़ रूपये की सड़कों की परियोजनाएं दी गई, कई पुल दिए गए, 21 हजार करोड़ रूपये की लागत से पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया संयंत्र और 11500 करोड़ की लगत से कोसी मैची लिंक बाढ़ नियंत्रण परियोजना दी गई। गोपालगंज की धरती से आज मैं कहना चाहता हूं पांच वर्ष और आप एनडीए की सरकार को दीजिये, मैं वादा करता हूं Bihar को हमेशा के लिए बाढ़ से मुक्त कर दूंगा। बिहार में बाढ़ भूतकाल बन जायेगा। हमने कोसी नदी में बाढ़ नियंत्रण के लिए परियोजना दी जिससे पांच हजार एकड़ जमीन की सिंचाई होगी।

1 360 22Scope News

भगवान राम विराजे अब माता सीता की बारी

वर्षों से हम राह देख रहे थे कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनेगा, लालू एंड कंपनी ने बहुत अड़ंगे लगाये लेकिन 550 वर्षों के बाद मोदी जी ने रामलला को भव्य मंदिर में बैठाया। अब बारी माता सीता की है, Bihar में माता सीता का भव्य मन्दिर पूरी दुनिया को आकर्षित करेगा। बिहार में रामायण सर्किट, बौद्ध सर्किट बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देंगा। विक्रमशिला विश्वविद्यालय का पुनरोद्धार किया जा रहा है और नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। देश में जहां भी भाजपा की सरकार है, Bihar के भाइयों के लिए छठ पूजा उत्सव वहां की सरकारों ने आयोजित कर छठ पूछा को देश का महोत्सव बना दिया।

लालू यादव ने बिहार को क्या दिया

अमित शाह ने कहा कि मैं आज लालू यादव से पूछता हूं, 15 वर्षों तक उनकी सरकार रही, 10 वर्षों तक सोनिया मनमोहन की सरकार में लालू मंत्री थे, आपने बिहार के लिए क्या किया। लालू- राबड़ी की सरकार ने 23 हजार करोड़ रूपये का Bihar का बजट छोड़ा था, प्रतिव्यक्ति आय 8000 रूपये था, एनडीए की सरकार में यह काफी बढ़ा है। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या कम हुई है।

लालू जी जब 10 वर्षों तक केंद्र में मंत्री थे तो मात्र 2 लाख 80 हजार करोड़ रूपये दिया और नरेंद्र मोदी की 10 वर्षों की सरकार में हमने 9 लाख 23 हजार करोड़ रूपये Bihar की जनता को दिया। इसके अलावे 4 लाख करोड़ रुपया सड़क और पुल निर्माण में, 1 लाख रूपये रेलवे के विकास के लिए, 2000 करोड़ रुपया नए एयरपोर्ट के लिए और 13 ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए भी एनडीए की सरकार ने योजना दी।

किसानों को दी बड़ी सौगात

अमित शाह ने इस दौरान मखाना बोर्ड की भी चर्चा की और कहा कि हमने इसके माध्यम से Bihar के किसानों को बड़ी सौगात दी है। हम किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रूपये दे रहे हैं, और मक्का संशोधन केंद्र में 1100 करोड़ रुपया लगा कर हर किसान का मक्का एमएसपी पर खरीद की व्यवस्था की। 10 हजार करोड़ रूपये की लागत से बरौनी में हिंदुस्तान उर्वरक लिमिटेड का काम किया। इससे 87 लाख किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपया दिया।

1 362 22Scope News

लालू के घोटाले और जंगलराज को Bihar भूल सकता है क्या?

इस दौरान अमित शाह ने केंद्र सरकार की अन्य कई योजनाएं गिनाते हुए राजद पर हमला किया और कहा उन्होंने राजद कंपनी रंगदारी, जंगलराज, डकैती, अपहरण, फिरौती पूरे बिहार को दबा कर रखा था और इतने घोटाले किये फिर भी इन्हें शर्म नहीं आई। अमित शाह ने राजद सरकार में हुए घोटालों की भी गिनती की और कहा कि गौमाता का चारा भी लालू जी खा गये। एक बार फिर बिहार घोटालेबाजों की सरकार में जाना चाहता है क्या? बिहार उनके घोटालों को भूल सकता है क्या? लालू जी ने अपनी जिंदगी में एक ही काम किया, अपने परिवार को सेट कर दिया।

परिवार को सेट किया, युवाओं को छोड़ दिया

उनका बेटा मुख्यमंत्री बनना चाहता है, बेटी राज्यसभा सांसद थी, लोकसभा लड़ाया, पत्नी राबड़ी जी पूर्व मुख्यमंत्री हैं, राबड़ी के दोनों भाई मंत्री रह चुके हैं, भाभी को भी उन्होंने नेता बनाया, लालू जी के भाई भी विधायक रहे, पूरे परिवार में कोई नहीं बचा। लालू जी ने पूरा परिवार सेट कर दिया लेकिन बिहार के युवाओं को सेट नहीं किया वह हमारे नेता नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। मोदी जी ने 60 करोड़ परिवारों को आगे बढ़ाया और आपने अपने परिवार को। मोदी जी ने धारा 370 समाप्त कर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ा, नक्सलवाद और आतंकवाद आज अंतिम साँस ले रहा है।

अमित शाह ने गोपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चर्चा की और कहा कि उन्होंने Bihar को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई। आज एनडीए फिर एक बार जनता के सामने आने वाला है। इस वर्ष के अंत में कमल पर बटन दबा कर एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाइये।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें –  PUSU Election- पटना साइंस कॉलेज परिसर में भिड़ा छात्रों का दो गुट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img