पटना : पटना पुलिस मुख्यालय में कल यानी शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस किया गया। जिसमें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दरार ने बिहार में नेता विपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें से अधिकतर घटनाएं आपसी विवाद, मामूली झगड़े और प्रेम-प्रसंग में हुई है। एडीजी ने बताया कि तेजस्वी यादव ने 117 घटनाओं का जिक्र किया था, सभी की समीक्षा कराई गई। इसमें से 46 घटना सही है। बाकी की घटनाएं मामूली विवाद है, वैसी गंभीर नहीं है। एडीजी पंकज दरार ने कहा कि अगर विपक्ष के नेता के पास कोई सबूत है तो दें कहने से कुछ नहीं होता है।
यह भी पढ़े : RJD विधायक रीतलाल यादव के घर पुलिस की छापेमारी, भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद…
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट