बेखौफ अपराधियों ने दुकानदार युवक को गोली मारकर किया घायल

बेगूसराय : बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक दुकानदार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। वहीं अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं घायल अवस्था में दुकानदार युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के हर्रख पानी टंकी के पास की है। घायल युवक की पहचान हर्रख गांव के रहने वाले अमन कुमार के रूप में की गई है।

Goal 6 22Scope News

इस घटना के संबंध में घायलवान कुमार ने बताया है कि हम किरण की दुकान चलते हैं। उन्होंने बताया कि किरण की दुकान का कुछ सामान उठा रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर दो अपराधी आया और पीछे से गोली मार दिया। गोली चलते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया। हालांकि गोली की आवाज सुनकर लोग दुकान के पास पहुंचे तो देखा की अमन कुमार खून से लथपथ होकर नीचे गिरा हुआ है। लोगों ने उसे जगह से आनन-फानन में अमन कुमार को उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जाए इलाज चल रहा है।

यह भी देखें :

फिलहाल इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर नगर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अमन कुमार को अपराधियों ने किस वजह से गोली मारकर घायल की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े : कर्मी ने वाहन को पेट्रोल पंप के गेट से हटाने को क्या कहा की कर दी पिटाई…

अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img