Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Gumla : अपराधियों के हौसले बुलंद, स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने…

Gumla : गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र स्थित संत तुलसीदास हाई स्कूल में बीते रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी के लिए विभिन्न कमरों और अलमीरा का ताला तोड़ दिया गया। इस बात की जानकारी तब हुई जब सुबह स्कूल के शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कार्यालय का दरवाजे और गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कमरे का सामान तीतर बीतर कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : आसमानी बिजली ने ली तीन की जान, पदमा में पसरा मातम… 

Gumla : अलमारी में बिखरा सामान
Gumla : अलमारी में बिखरा सामान

Gumla : अलमीरा का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास

इसके अलावा कंप्यूटर लैब वाला कमरे का ताला भी तोड़ दिया गया था। हालांकि क्या सामान चोरी हुआ है इसकी समाचार लिखे जाने तक पुष्टि नहीं हुई थी। क्योंकि स्कूल के प्रधानाध्यापक अभी स्कूल में उपलब्ध नहीं थे। वह कॉपी जांच में गुमला गए हुए थे। वहां उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि चोरों का मकसद स्कूल का महत्वपूर्ण कागजात का चोरी करना रहा होगा।

ये भी पढ़ें- Gumla : अपराधियों के हौसले बुलंद, स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने… 

Gumla : स्कूल का टूटा ताला
Gumla : स्कूल का टूटा ताला

अज्ञात चोरों के द्वारा अलमीरा का ताला तोड़ कर विभिन्न फाइलों को तीतर भीतर कर दिया गया है। उसके अलावा कैंपस के अंदर ही स्कूल के बाहर बहुत सारे कागजात बिखरे पड़े थे। हो ना हो चोर कोई बहुत ही महत्वपूर्ण कागजात की तलाश में आया हो। कागजात नहीं मिलने के स्थिति में उसने विभिन्न अलमीरा को तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- Breaking : पूर्व आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने सैंकड़ों समर्थको के साथ जेएमएम में शामिल… 

महत्वपूर्ण कागजात चुराने का प्रयास

हालांकि स्कूल में कंप्यूटर प्रोजेक्टर लैपटॉप जैसी कई महत्वपूर्ण चीज थी। लेकिन उसको चोरों के द्वारा चोरी नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल में पहले भी सोलर बैटरी इत्यादि की चोरी हो चुकी है। लेकिन इस बार चोरों के द्वारा कोई महत्वपूर्ण कागजात चुराने का प्रयास था।

किसी सामान की चोरी हुई है या नहीं इस बात की पुष्टि प्रधानाध्यापक द्वारा आकर सारे फाइलों जांच करने के बाद ही पता चल पाएगा।फिलहाल शिक्षकों के द्वारा समझने का प्रयास किया जा रहा था कि किस चीज के यहां चोरी हुई होगी।

अमित राज की रिपोर्ट–

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe