Jamtara Crime : झारखंड के जामताड़ा जिले में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के प्रयास में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोकनियां (संथाल टोला) में जामताड़ा पुलिस ने छापेमारी कर दो कुख्यात साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये दोनों युवक फर्जी मोबाइल सिम के जरिए साइबर ठगी के धंधे में सक्रिय थे।
Highlights
ये भी पढे़ं- Ranchi डीसी के निर्देश पर निजी विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ अहम बैठक, फीस बढ़ोतरी…
Jamtara Crime : गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि नारायणपुर थाना अंतर्गत कुछ संदिग्ध लोग तालाब के पास साइबर अपराध में संलिप्त हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयंत तिर्की, सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल महतो और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में छापेमारी अभियान चलाया।
ये भी पढे़ं- Khunti Murder : जली हुई युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका…

छापेमारी के दौरान ग्राम मुचियांडीह थाना नारायणपुर के रहने वाले दो युवक-अकबर अंसारी और शराफत अंसारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से कई फर्जी मोबाइल सिम बरामद किए हैं, जिनका उपयोग ये लोग लोगों को कॉल कर बैंक खातों की जानकारी निकालने, ओटीपी लेकर पैसे उड़ाने जैसे अपराधों में कर रहे थे।
ये भी पढे़ं- आज की रात आकाश में खिलेगा ‘Pink Moon’, जानिए क्या है इसकी खासियत…
अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये आरोपी कई राज्यों के लोगों को ठग चुके हैं और इनका नेटवर्क व्यापक है। ये फर्जी नाम और पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सिम कार्ड एक्टिवेट करते थे और उन्हें ठगी के लिए इस्तेमाल करते थे।

ये भी पढे़ं- “हेमंत सरकार की लापरवाही से संकट में जल, जंगल और जमीन”-Babulal Marandi…
इस संबंध में जामताड़ा साइबर थाना में केस संख्या 28/25, दिनांक 11.04.2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 111 (2)(ii), 317(2), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आईटी एक्ट 66(B), 66(C) और 66 (D) के तहत भी आरोपियों के खिलाफ धाराएं लगाई गई हैं।
गिरफ्तारी के बाद दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है। तकनीकी जांच के लिए उनके मोबाइल फोन और बरामद सिम कार्ड को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।