रांची: राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवकों ने खुद को रामभक्त बताकर 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला उर्मिला देवी को ठगी का शिकार बना लिया। यह घटना 15 अप्रैल की सुबह करीब 8 बजे कडरू ओवरब्रिज के पास स्थित सबेरा होटल के नजदीक हुई, जब उर्मिला देवी दूध लेकर अपने घर लौट रही थीं।
प्राथमिकी के अनुसार, दोनों युवक हनुमान मंदिर के पास महिला के पास आए और उन्हें राम भक्त बताया। उन्होंने महिला से कहा कि वह राम जी की भक्त हैं और उनके परिवार की निजी बातें बताकर विश्वास में लिया। युवकों ने यह भी दावा किया कि महिला 10 दिन के भीतर ‘महारानी’ बन जाएंगी।
इसके बाद उन्होंने महिला से गले की चेन, कान की बाली और पर्स मांगे और कहा कि यह ‘आस्था की परीक्षा’ है। महिला ने उनकी बातों पर विश्वास कर अपने आभूषण और पर्स सौंप दिया। फिर युवकों ने कहा कि आंखें बंद करके राम नाम का 51 बार जाप करें। जैसे ही महिला ने आंखें बंद कीं, दोनों ठग मौके से फरार हो गए।
जब उर्मिला देवी ने आंखें खोलीं तो दोनों युवक नदारद थे। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कोई पता नहीं चला। महिला ने बताया कि एक युवक ने सफेद कपड़े पहने थे और दूसरा काली टी-शर्ट में था।
उर्मिला देवी ने इस संबंध में 15 अप्रैल को अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।