गढ़वा: ज़िले के उडसुग्गी गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब अवैध खनन से बने गड्ढे में पानी जमा हो जाने के कारण नहाने गए पाँच में से चार बच्चे डूब गए। ये सभी एक ही परिवार से थे और आपस में भाई थे। मृतकों की पहचान लक्की कुमार (8), अक्षय कुमार (12), नारायण चंद्रवंशी (16) और हरिओम चंद्रवंशी (13) के रूप में हुई है। वहीं, पाँचवां बच्चा आयुष किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहा।
घटना के बारे में आयुष ने बताया कि सभी भाई मोबाइल से वीडियो बनाने के इरादे से पहाड़ की ओर गए थे। इसी दौरान प्यास लगने पर वे नीचे गड्ढे की ओर गए जहाँ पानी जमा था। वहीं नहाने की योजना बन गई। नहाते समय अक्षय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए पहले नारायण और फिर अन्य भाई भी पानी में उतरे, लेकिन एक-एक कर चारों डूब गए। आयुष ने किसी तरह बाहर निकलकर गांव में सूचना दी, जिसके बाद सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक नारायण और हरिओम बाबूलाल राम के बेटे थे, जिनका जन्म 22 साल की शादी के बाद हुआ था। परिजनों ने बताया कि अक्षय अपने घर का इकलौता पुत्र था और आमतौर पर पहाड़ की ओर नहीं जाता था।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है, और अवैध खनन के खतरों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।