एच.ई.सी के मजदूरों ने सांसद का फूंका पुतला

रांची : राज्यसभा में झारखंड से भाजपा सांसद महेश पोद्दार के बयान के बाद एच.ई.सी के मजदूरों में भारी रोष देखा गया. धुर्वा प्रखंड में धुर्वा बस स्टैंड के पास एच.ई.सी के सभी मजदूर यूनियन, व्यवसायिक संगठनों, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने घोर निंदा की और महेश पोद्दार का पुतला दहन किया. पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि सांसद के बयान से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा उद्योगपतियों की सरकार है. और ये लोग एच.ई.सी जैसे मातृ उद्योग को भी उद्योगपतियों को बेचने की तैयारी कर रहें हैं. खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने भी भाजपा सांसद द्वारा दिये गये बयान को बचकाना और पूँजीवादी सोच का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद जनता के मत का उपहास करने में लगे हैं. एच.ई.सी के मजदूरों को पिछले 9 महीने से वेतन का भुगतान के बारे में सांसद महोदय ने एक शब्द भी नहीं बोला.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हटिया मजदूर लोक मंच से विमल महली, एच.ई.सी.लि. श्रमिक कर्मचारी यूनियन के प्रकाश कुमार, हटिया कामगार यूनियन के कैलाशपति साहू, विस्थापित मंच से खुर्शीद आलम, जनता मजदूर यूनियन के एस.जे.मुखर्जी, सीटू के हरेंद्र प्रसाद, एच.ई.सी. एस & ई एसोसिएशन के ब्रजेश कु. सिंह, एच.ई.सी. सप्लाई संघर्ष समिति से दिलिट सिंह, मनोज पाठक, हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन से कर्ण सिंह राठौर, जगन्नाथपुर बस्ती से परमेश्वर सिंह, जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पिकलू चैटर्जी, हटिया कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष काजल भट्टाचार्य, एन.एस.यू.आई से इंद्रजीत सिंह, हटिया से बबलू शुक्ला, झुग्गी झोपड़ी से मिंटू पासवान, राजद से गौरी प्रसाद, जेएमएम से अमित कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस धुर्वा प्रखंड अध्यक्ष रंजन यादव के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एन.एस.यू.आई प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, प्रकाश कुमार, दिलिप सिंह, परमेश्वर सिंह, गौरी शंकर यादव, प्रणव सिंह, का अहम योगदान रहा.

रिपोर्ट : प्रोजेश 

माली में फंसे मजदूरों की होगी वतन वापसी, कुणाल षाड़ंगी ने की पहल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + seven =