Ranchi : राजधानी रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का एयर शो होने जा रहा है। यह खास कार्यक्रम 19 और 20 अप्रैल को नामकुम स्थिक खोजा टोली के आर्मी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रित किया है।

ये भी पढ़ें- Koderma : घर से विवाहिता का फंदे से झूलता हुआ शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…
Ranchi : सूर्य किरण एरोबेटिक टीम दिखाएगी करतब
इस एयर शो में भारतीय वायुसेना की मशहूर सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हिस्सा लेगी। यह टीम हवाई जहाज से आसमान में शानदार करतब दिखाएगी, जिन्हें देख लोग दंग रह जाएंगे। एयर शो दोनों दिन सुबह 9:45 बजे से 10:45 बजे तक चलेगा। यानी हर दिन एक घंटे तक आसमान में वायुसेना का दम देखने को मिलेगा।
मदन सिंह की रिपोर्ट–
Highlights