पटना : पटना के फुलवारीशरीफ में दो वर्ष पहले एक टेरर मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों इसके बड़े कनेक्शन का पता लगाया था और कई गिरफ्तारियां भी की थी। यह मॉड्यूल प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है और अभी भी जांच कर रही है और साथ ही कानूनी कार्रवाई भी हो रही है। अब इसी फुलवारीशरीफ में एक बार फिर देश विरोधी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। फुलवारीशरीफ के ग्यास नगर में शनिवार दोपहर यूपी और बिहार एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने छापेमारी कर एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया। युवक पर ‘ग्रीन ब्रीड’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ाव का आरोप है, जो देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त बताया जा रहा है।
Highlights
ग्यास नगर इलाके से युवक को लिया गया हिरासत में
जानकारी के अनुसार, फुलवारीशरीफ के ग्यास नगर इलाके में यूपी और बिहार एटीएस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया गया। शनिवार को करीब तीन बजे दोपहर में हुई इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया। एटीएस की टीम आठ से 10 स्थानीय पुलिस वाहनों के साथ पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान मोहम्मद सेराज के नाबालिग पुत्र को हिरासत में लेकर फुलवारीशरीफ थाना लाया गया, जहां उससे करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद देर रात बॉन्ड भरवाने के बाद युवक को घर छोड़ा गया।
यह भी पढ़े : गोलियों की गूंज से दहल उठा पुलिस लाइन, सिपाही ने साथी जवान पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट