सासाराम : खबर रोहतास जिला से है जहां दिनारा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव में आपसी रंजिश में पंकज पांडे नामक 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रविवार की रात दिनारा में चार घंटे के अंदर अलग-अलग गांव में दो युवकों की गोली मार का हत्या से पूरे जिला में सनसनी फैल गई है। तोड़ा गांव में पंकज की हत्या के संबंध में गांव के ही टूना पांडे तथा रिंटू पांडे के खिलाफ दिनारा थाना में केस दर्ज की गई।
Highlights
गांव के विवाद में पहले मारपीट की, फिर तोड़ दिए हाथ पैर
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि पिछले दिनों जब वह पेट्रोल पंप पर नोजल मैन के रूप में पेट्रोल दे रहा था। इस दौरान गांव के ही इन लोगों के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद उन लोगों ने मृतक के बड़े भाई मिलन पांडे की नौ अप्रैल को मारपीट का हाथ तोड़ दिया था। उसके बाद सेही तनाव बढ़ गया था। बीते रात जब पंकज गांव के एक शादी समारोह में गया हुआ था।
यह भी देखें :
SP रौशन कुमार भी मौके पर पहुंचकर शुरू कर दिया जांच
इस दौरान एक बंद दुकान के बाहर लगी चौकी पर बैठा हुआ था। तभी उसे गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर लाया है। चुकी की सूचना मिलते ही रोहतास के एसपी रौशन कुमार भी मौके पर पहुंचकर शुरू कर दिया। बता दे कि कल ही शाम में दिनारा थाना क्षेत्र के गंज भड़सरा गांव में एक आभूषण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।
यह भी पढ़े : युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी अररिया पुलिस…
सलाउद्दीन की रिपोर्ट