Sunday, August 3, 2025

Related Posts

रंगीन मिजाज मास्टर साहब का Video Viral, बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते दिखे

भागलपुर : भागलपुर में अब एकरंगीन मिजाज मास्टर साहब का बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल होते देख अधिकारियों ने संज्ञान लिया और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। फिलहाल रंगीन मिजाजी मास्टर साहब हीरालाल मंडल सुर्खियों में बने हुए हैं। वीडियो कब की पुष्टि नहीं है। वीडियो में बार-बालाओं के साथ नृत्य कर रहे मास्टर साहब सन्हौला प्रखंड के मध्य विद्यालय चांदपुर के है, जिनका नाम हीरालाल मंडल बताया जा रहा है। बीईओ ने कार्रवाई करने की बात कही है।

रंगीन मिजाज मास्टर साहब हीरालाल मंडल ने कहा- शिक्षकों की भी अपनी जिंदगी है, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

वहीं रंगीन मिजाज मास्टर साहब हीरालाल मंडल ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भी अपनी जिंदगी है। क्या शिक्षक डांस नहीं कर सकते हैं। ये सबसे कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है। मेरी पहुंच मंत्री और विधायक तक है। हांलाकि वायरल वीडियो की पुष्टि News 22Scope नहीं करती है। आखिर सवाल यह है कि क्या ऐसे शिक्षक बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करेंगे। क्या ऐसे शिक्षकों के बलबूते शिक्षा विभाग की तस्वीर बदलेगी। शिक्षा विभाग की व्यवस्था बदलेगी। क्या मंत्री तक पहुंच रखने वाले इस शिक्षक पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े : गजब की दीवानगी : लालू जिंदाबाद के गीत बजते हीं स्टेज पर हीं नाचने लगा दूल्हा

यह भी देखें :

राजीव कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe