पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी, मची खलबली

दरभंगा : उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच के मेडिसिन आईसीयू में इलाजरत कैदी रविवार की देर शाम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरार कैदी की पहचान बेनीपुर निवासी सूरज कुमार झा के रूप में हुई है। वहीं मौके पर उपस्थित बेनीपुर मंडल उपकारा के सिपाही प्रहलाद कुमार ने बताया कि कैदी सूरज मानसिक रूप से कमजोर था। वह चोरी के आरोप में बेनीपुर मंडल उपकारा में बंद था। उसे इलाज के लिए दो अन्य सिपाही के साथ 19 अप्रैल को डीएमसीएच में भर्ती कराया। बंदी के द्वारा बताया गया कि वह बाथरुम जाना चाहता है। इसके बाद उसे बाथरूम ले जाया गया।

बाथरूम जाने के दौरान भी उसके एक हाथ में हथकड़ी लगा हुआ था

हालांकि बाथरूम जाने के दौरान भी उसके एक हाथ में हथकड़ी लगा हुआ था। बंदी ने मौका पाकर बाथरूम का खिड़की तोड़ दिया और वह फरार हो गया। जब काफी देर तक बाथरुम से सूरज नहीं निकला तो खोजबीन करने पर पता चला कि कैदी सूरज बाथरूम का खिड़की का ग्रिल तोड़कर फरार हो गया है। जिसकी सूचना वरीय अधिकारी को दे दिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े : रंगीन मिजाज मास्टर साहब का Video Viral, बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते दिखे

यह भी देखें :

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img