निरसा (धनबाद) : झारखंड में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. राज्य में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी मामले को देखते हुए निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शुक्रवार को केंद्र में बुनियादी सुविधा को लेकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर और बीडीओ सहित कई पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में सर्वसहमति से चर्चा हुई की प्रसव कक्ष में बच्चों के जन्म के पश्चात नीबूलाइजर, ऑक्सीजन, प्रत्येक कक्ष में फायर स्टिक, कंप्यूटर, प्रिंन्टर, 5 केवी का स्टेबलाइजर, ओपीडी रजिस्टर जैसे आदि सामग्रियों के अनुसंशा करने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही वैक्सीनेशन की क्या स्थिति है उस पर भी विचार विमर्श किया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने बताया कि सभी चीजें आवश्यक है. इन सब सामग्रियों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाय, जिससे निरसा विधानसभा में स्वास्थ्य सेवा सुचारू रूप से चल सके. इसमें हमारी जो भी सहायता होगी मैं आगे बढ़कर हिस्सा लूंगी.
निरीक्षण के विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के साथ निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रोहित गौतम, चिरकुंडा पीएचसी के इंचार्ज शशिभूषण प्रसाद सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट : संदीप
मंत्री की भी नहीं सुनते अधिकारी, छड़वा डैम से जलापूर्ति का नहीं बनाया प्लान-विधायक मनीष जायसवाल















