Bokaro : इलेक्ट्रोस्टील वेदांता लिमिटेड के तहत कार्यरत TPL सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान महेश सोरेन के रूप में हुई है, जिनका शव सोमवार सुबह भगाबांध मध्य विद्यालय के पास पाया गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
ये भी पढ़ें- Giridih : घर के कमरे से संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव मिलने से मची सनसनी, ससुराल वाले फरार…
Bokaro : ग्रामीणों ने दी घटना की सूचना
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह महेश सोरेन का शव स्कूल के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Bokaro Encounter : विवेक मांझी सहित साथ 8 नक्सलियों का मारा जाना झारखंड पुलिस की ऐतिहासिक जीत-एडीजी ऑपरेशन…
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, इसलिए पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है। घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : लड़कियों को भगाकर ले जाने वाले चार युवक धराए, बजरंग दल ने लगाए गंभीर आरोप…
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के सहकर्मी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। कंपनी की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
चुमन कुमारी की रिपोर्ट–
Highlights