रांची: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची रेल मंडल द्वारा कई प्रमुख ट्रेनों में कोच की स्थायी बढ़ोतरी की गई है। रांची-हावड़ा और रांची-गोड्डा के बीच चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए हैं, जिससे आम यात्रियों को यात्रा में ज्यादा सीटें मिल सकेंगी।
इंटरसिटी एक्सप्रेस में बदलाव:
18628 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस में 22 अप्रैल से, 18627 हावड़ा-रांची इंटरसिटी में 27 अप्रैल से, 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी में 23 अप्रैल से और 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में 23 अप्रैल से सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़ाकर 4 कर दी गई है। इसमें एक अतिरिक्त सामान्य श्रेणी कोच जोड़ा गया है, जबकि एक 3-एसी कोच हटाया गया है। बाकी कोचों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में भी बढ़ोत्तरी:
18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में 22 अप्रैल से और 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में 23 अप्रैल से सामान्य श्रेणी के चार और स्लीपर श्रेणी के नौ कोच होंगे। दोनों श्रेणियों में एक-एक कोच जोड़े गए हैं। इसके अलावा 3-एसी का एक अतिरिक्त कोच भी जोड़ा गया है।
एलटीटी एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से रवाना होगी:
चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 25 अप्रैल को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 9:40 बजे के बजाय दोपहर 12:40 बजे रवाना होगी। यह परिवर्तन केवल 25 अप्रैल के लिए प्रभावी रहेगा।
रेल प्रशासन द्वारा किए गए इन बदलावों से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद है।
















