पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। रविवार को राजधानी पटना में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी पर हमला करते हुए कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो तारी से प्रतिबंध हटा देंगे साथ ही शराबबंदी की वजह से जेलों में बंद दलित, महादलित लोगों को भी मुक्त कर देंगे। अब इस मामले में भाजपा ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। Tejashwi
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता की मानसिकता के बारे में हमने पहले ही कहा है। मैंने पहले भी कहा है कि क्या पासी समाज के लोग आजादी के 75 वर्ष बाद भी तारी ही बेचेंगे, उनके बच्चे अच्छी पढाई कर बड़े पदों पर नहीं जा सकते हैं। तेजस्वी पहले ये जवाब दें कि क्या वे नहीं चाहते हैं कि गरीब लोग भी आगे बढ़ें, या वे चाहते हैं कि गरीब लोग गरीब ही रहें। Tejashwi Tejashwi Tejashwi Tejashwi
यह भी पढ़ें – भारत में 16 YouTube चैनल पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध, 3 सोशल मीडिया…
दिलीप जायसवाल ने तारी को शराबबंदी से बाहर करने के मामले में कहा कि वे नहीं जानते हैं कि तारी क्या है तो उन्हें इन चीजों से मतलब नहीं है। वे बस यही चाहते हैं कि बिहार में जो गरीब है वह गरीब ही रहे ताकि उनका वोट बैंक बना रहे। वहीं दूसरी तरफ लालू यादव के तेजस्वी को मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इक्षा जाहिर करने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन लोगों का दोहरा चरित्र है।
ये लोग किसी भी तरह से सत्ता पाने के लिए पागल बने हुए हैं और इसके लिए वे कुछ भी बोलते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 4 मई को महागठबंधन की प्रस्तावित बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री जब भी बिहार आते हैं तो ये लोग आपस में बैठक करते हैं और अपनी छाती पीटते हुए रोते हैं कि हम 10 लोग बैठक कर रहे हैं और उधर प्रधानमंत्री लाखों लोगों को संबोधित कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– RJD नेता ने लगाया था पाकिस्तान के समर्थन में नारा, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट