Saturday, September 27, 2025

Related Posts

थाने पर हमला, शराब तस्कर को छुड़ाने की कोशिश, पुलिसकर्मी घायल, आत्मरक्षा में हुई फायरिंग

कटिहार : कटिहार के डंडखोरा थाना पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। मामला शराब तस्करी के आरोपी सूरज कुमार से जुड़ा है, जिसे देर रात पुलिस ने रायपुर पंचायत के नवादा गांव से गिरफ्तार किया था। सूरज को आज जेल भेजना था लेकिन सुबह-सुबह सैकड़ों ग्रामीण और परिजन थाना पहुंचे और हाजत से आरोपी को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। हमले के दौरान थाना परिसर में जमकर हंगामा हुआ, पथराव हुए और तोड़फोड़ हुई।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

थाना प्रभारी ओम प्रकाश सहित कई पुलिसकर्मी हुए हैं घायल

आपको बता दें कि इस हिंसक झड़प में थाना प्रभारी ओम प्रकाश सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने आत्मरक्षा में पांच राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए पांच उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है। जबकि डंडखोरा थाना परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। जिले के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुट गए। पूरे इलाके में तनाव का माहौल हो गया।

परिजनों व ग्रामीणों के हमले के बाद पूरी तरह एक्शन में पुलिस

शराब तस्कर के परिजनों और ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस पूरी तरह एक्शन में आ गई। पुलिस नवादा गांव पहुंचकर ताबड़तोड़ छापेमारी करने लगे। आठ थानों की पुलिस के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। थाने पर हमले के बाद थाना प्रभारी ओमप्रकाश अपनी आपबीती में पूरी घटना को बयान करते हुए कहते हैं कि अचानक शराब तस्कर के परिजन और ग्रामीणों ने तस्कर को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला किया था। इसकी सीसीटीवी साक्ष्य भी पुलिस के पास मौजूद है।

5 पुलिसकर्मियों को इस मामले में चोट आई है – SP वैभव शर्मा

फिलहाल आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आगे कार्रवाई जारी है। पुलिस कर्मियों के साथ हुए इस घटना के बाद कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि पांच पुलिसकर्मियों को इस मामले में चोट आई है। जबकि थाने के जरूरी सामानों को भी उपद्रवियों ने रायपुर पंचायत के नवादा गांव के मुखिया आलोक कुमार चौहान के नेतृत्व में तोड़फोड़ किया है, आगे इस मामले में कार्रवाई जारी है। जबकि इस गांव में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। पुलिस की सख्ती से डर कर गांव के अधिकांश पुरुष और युवक गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

यह भी देखें :

पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई घरों में जमकर तोड़फोड़ की है – ग्रामीण

दरअसल, गांव के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई घरों में जमकर तोड़फोड़ की है। नवादा गांव के मुखिया आलोक कुमार चौहान की पत्नी आरती देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके घर में रेड के दौरान भारी उत्पात मचाया और घर के सामानों को क्षति पहुंचाई। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी कई कीमती सामान भी अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़े : मामूली झगड़ा बना खूनी संघर्ष, बड़े भाई पर चाकू से हमला, हालत नाजुक…

रतन कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe