गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिला से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर पैरालिसिस के शिकार पिता को डॉक्टर से इलाज करने के बाद रेलवे स्टेशन पर बैठकर ट्रेन कर इंतजार कर रही एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटित हुई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत सासामुसा रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला निवासी एक लड़की अपने पैरालिसिस के शिकार पिता को लेकर इलाज करने के लिए सासामुसा के समीप श्यामपुर बाजार स्थित एक निजी डॉक्टर के पास गई हुई थी।
Highlights
लड़की को सुनसान जगह पर ले जाकर किया गंदा काम
आपको बता दें कि इलाज की उपरांत वापस अपने घर जाने के लिए पिता के साथ सुबह करीब चार कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां पर पिता को प्यास लग गई। प्यासे पिता की प्यास बुझाने के लिए लड़की बगल में पानी लेने के लिए हैंडपंप के पास पहुंची जहां से तीन व्यक्तियों के द्वारा उसको जबरन पड़कर सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। लड़की चीखती चिल्लाती रही लेकिन सुनसान जगह होने के कारण वहां पर कोई उसको बचाने नहीं पहुंच पाया। घटना की सूचना मिलने के बाद से कुचायकोट थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं इस घटना के बाद से सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार, रेल पुलिस और एफएसएल के टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी देखें :
एक की हुई है गिरफ्तारी, 2 अब भी फरार – SP अवधेश दीक्षित
वहीं पीड़ित लड़की को कुचायकोट पुलिस कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंची। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। इस पूरे घटना के बारे में गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। जबकि इस घटना में संलिप्त दो और लोग अभी फरार हैं। जिसको पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े : थाने पर हमला, शराब तस्कर को छुड़ाने की कोशिश, पुलिसकर्मी घायल, आत्मरक्षा में हुई फायरिंग
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट