Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

कल होनी थी NEET की परीक्षा, पटना में एक अभ्यर्थी ने उठाया खौफनाक कदम…

पटना: NEET परीक्षा रविवार को होगी और इसके लिए हर स्तर पर जोरों से तैयारी की जा रही है। NEET परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी के साथ ही छात्र भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इस बीच बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां नीट के एक अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर ली। अभ्यर्थी के आत्महत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर इलाके की है जहां एक NEET अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर ली। छात्र के आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि छात्र मधुबनी का रहने वाला 20 वर्षीय विवेक मंडल था जो गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर इलाके में एक लॉज में किराये के कमरे में रह कर NEET परीक्षा की तैयारी करता  था। शनिवार को जब उसने काफी देर तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो अगल बगल के कमरे में रहने वाले छात्रों ने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें – CM ने Double Decker फ्लाईओवर का किया निरीक्षण, कहा जल्दी शुरू करवाएं आवागमन…

मौके पर पहुंच कर पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फ़िलहाल मृतक छात्र के परिजनों को मामले की सूचना देते हुए पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  Caste Census पर तेजस्वी ने पीएम को लिखा पत्र, कहा…

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe