Saturday, August 9, 2025

Related Posts

‘चाहे जितनी भी बैठकें कर लें महागठबंधन बिहार में बनेगी NDA की सरकार’

पटना : राजधानी पटना में आज यानी चार मई को महागठबंधन की बैठक पर केंद्रीय राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन चाहे जितनी बैठक कर लें पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए का परचम लहराएगा। जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की रफ्तार आगे बढ़ रहा है बिहार भी उसी रफ्तार से आगे बढ़ेगा।

कांग्रेस के नेता बेतूका बयान देने में माहिर हैं – केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा

आपको बता दें कि पहलगाम मामले पर कांग्रेस के नेता लगातार बयान दे रहे हैं और देश विरोधी बयान दे रहे हैं। पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्टाइल पर सवाल उठाया था। उस पर केंद्रीय मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस के नेता इस प्रकार के बयान देने में माहिर हैं। हमारी सेना के हौसलों को यह कमजोर करने का प्रयास करते हैं। हमारी बहादुर सेना के हौसले कमजोर होने वाला नहीं है। एनडीए में सीटों के डिमांड पर बीएल वर्मा ने कहा कि समय पर सब ठीक हो जाएगा। एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव में जीतेगा। चिराग पासवान केंद्र की राजनीति छोड़ बिहार की राजनीति में आ रहे हैं। इस पर वर्मा ने कहा कि चिराग प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करते हैं। मुझे लगता है मोदी के नेतृत्व में मिलकर जो भी एनडीए निर्णय करेगा वह स्वीकार करेंगे। 2025 में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा सबको मानना चाहिए।

यह भी पढ़े : खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 : PM मोदी के संदेश संग बिहार में पहली बार आज का होगा आगाज

यह भी देखें :

रंजीत कुमार की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe