Monday, September 8, 2025

Related Posts

Bokaro : गमछे से गला घोंटकर युवक की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने…

Bokaro : बोकारो जिले के पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के सोनाबाद गांव में शनिवार की अहले सुबह एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुमित महतो के रूप में हुई है, जिसकी गला दबाकर हत्या की गई है। हत्या गमछे से गला घोटकर की गई, जो अत्यंत निर्ममता का प्रतीक है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : पहले दोस्त बना फिर नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों रुपए समेत कीमती समान ले उड़ा शख्स… 

Bokaro : आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे-23 को कर दिया जाम

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब तीन बजे की है, जब सुमित महतो अपने घर के पास ही था। तभी अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया और गमछा से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। जैसे ही सुबह यह खबर फैली, ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे-23 को तेलीडीह मोड़ के पास जाम कर दिया।

Bokaro : आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दिया सड़क जाम
Bokaro : आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दिया सड़क जाम

ये भी पढ़ें- Aadhar Card को लेकर बड़ा अपडेट, अब नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, होने जा रही है ये व्यवस्था… 

इस जाम के कारण रामगढ़, बोकारो, धनबाद और पुरुलिया की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई यात्री घंटों तक फंसे रहे। हालात को देखते हुए पिंडराजोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की। पुलिस ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया।

ये भी पढ़ें- Gumla Crime : पहले करते रेकी फिर उड़ा ले जाते पैसा, बिहार का कोढ़ा गैंग के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार… 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच सोनाबाद पंचायत की पूर्व मुखिया रेखा देवी भी मौके पर पहुंचीं और घटना पर गहरा रोष जताया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

ये भी पढ़ें- Breaking : एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए कांके थाना प्रभारी…

पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सुमित महतो की किन लोगों से दुश्मनी थी और हत्या किन कारणों से की गई। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

ये भी पढ़ें- Breaking : “900 चूहे खाकर बिल्ली चली हज को” कांग्रेस पर बाबूलाल का हमला… 

फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति है और पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

चुमन कुमार की रिपोर्ट–

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe