नवादा/मोतिहारी/मुंगेर/सीतामढ़ी/पूर्णिया/भागलपुर : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को और अधिक आक्रामक रूप देते हुए मंगलवार की आधी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान और पीओके में स्थित कुल नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई रात करीब 1:05 से 1:30 बजे की गई और इसका उद्देश्य आतंकियों के लॉन्च पैड्स और हथियारों के भंडार को नेस्तनाबूद करना था। मिली जानकारी के अनुसार, 90 से ज्यादा आतंकी को ढेर किया गया है।
भारतीय सेना पाकिस्तान की हस्ती मिटा देगी
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध छेड़े गए ‘आपरेशन सिंदूर’ के पक्ष में आज सुबह से ही भारतवासी अपनी फौज के समर्थन में लामबंद हो गये हैं। नवादा जिला के छोटा शेखपुरा गांव में जनसुराज के प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने सुबह उठते ही भारतीय सेना जिंदाबाद, पाकिस्तान तथा आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए अब प्रत्येक भारतीय ने कमरकस ली है। इस बार भारतीय सेना पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देगी।
यह भी देखें :
पाकिस्तान में हुए एयर स्ट्राइक के बाद पूरे भारत सहित मोतिहारी में भी जश्न
पाकिस्तान में हुए एयर स्ट्राइक के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है। मोतिहारी में भी लोगों ने जमकर जश्न मनाया यहां लोगों ने भारत माता की जयकारे लगाते हुए जमकर अतिशबाजी किया और गुलाल लगाए। वहीं लोगों ने कहा कि पाकिस्तान जब जब छेड़ेगा भारत उसे छोड़ेगा नहीं।


आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, मुंगेर में जश्न का माहौल
पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को लेकर मुंगेर में जश्न का माहौल है। मुंगेरवासियों ने कहा कि मां और बहनों के उजड़े सुहाग का लेकर बदला लिया गया। दरअसल, आज अहले सुबह दो बजे भारतीय फौज के द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पूरे भारत सहित मुंगेर में जश्न का माहौल है। इसी को लेकर मुंगेर के विजय चौक पर मुंगेरवासियों ने जश्न मनाया। लोगों ने भारत माता की जय के जयकारे लगाए और जमकर अतिशबाजी की गई। लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। लोगों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी है तो मुमकिन है। आज देश में हुए आतंकी हमला का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। इसके लिए पूरी भारतीय सेना और प्रधानमंत्री को ढेरों बधाई।


JDU MP ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किए जाने का पुरजोर समर्थन किया
सीतामढ़ी के जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किए जाने का पुरजोर समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि जितना हो सके पाकिस्तान पर और ज्यादा हमले होनी चाहिए। पाकिस्तान ने जिस तरीके का कायराना हमला किया है उसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वो कम है।


भारत की सेना और सरकार को यह काम पहले ही कर देना चाहिए था – प्रशांत किशोर
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज पूर्णिया में कहा कि भारत की सेना और सरकार को यह काम पहले ही कर देना चाहिए था। आज जो भारतीय सेना ने जो कर दिखाया है उससे सभी देशवासियों का सीना गर्व से ऊंचा हो गया है। देश के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का किसी को कोई हक नहीं है। देश के वीर सपूत सरहद पर डटकर खड़े हैं। ऐसे में सभी देशवासियों को उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष सभी को संविधान में अपने-अपने अधिकार प्राप्त हैं। देश की सुरक्षा के मामले में सबको एकजुट रहना चाहिए।


ये पाकिस्तानियों सुनो… अभी तो ट्रेलर है, फिल्म बाकी है – अश्विनी कुमार चौबे
पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर देर रात सेना के जवाजों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल देखा जा रहा है। इसको लेकर सभी पार्टी के नेता इंडियन आर्मी की सराहना कर रहे हैं। भागलपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पाकिस्तान को सावधान किया है, खबरदार किया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है।


हमारी सेनाओं में वह शक्ति है, वह हनुमान के जैसा शूरवीर है – पूर्व केंद्रीय मंत्री
उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओं में वह शक्ति है, वह हनुमान के जैसा शूरवीर है। भगवान परशुराम के जैसा क्रोध भी है, तुमने धर्म पूछ कर मारा था हमले किए थे। हनुमान के साथ युद्ध करोगे क्या तुम, पाकिस्तान टुकड़े टुकड़े में में बंट जाओगे, पाकिस्तान का नक्शा बदल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री रात भर जगे रहे और ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तानियों के नापाक साजिश को चकनाचूर करने में लगे रहे। जो तमाम आतंकवादियों के आका और काका चेले चटिए थे। सब तबाह हो गए, नेश्तनाबूद कर दिया गया। सावधान अभी कुछ भी नहीं हुआ है। यह रोज दिखेगा फिल्म का छोटा- छोटा टेलर है। आज के बाद रोज दिखाई पड़ेगा। खबरदार, अगर तुमने हमला किया तो पीओके को अखंड भारत के सपने को साकार कर लेंगे।
यह भी पढ़े : Operation Sindoor : भारत की एयरस्ट्राइक में 90 से ज्यादा आतंकी ढेर
अनिल कुमार, गौतम कुमार, अमित कुमार, श्याम मोहन, राजीव ठाकुर और सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights