Ranchi Public Opinion : आतंकी ठिकानों को ठोंकने के साथ POK पर किया जाय कब्जा, क्या कह रहे युवा सुनिये
रांची: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आम जनता खासकर युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला करना काफी नहीं, अब समय आ गया है कि पीओके पर भी कब्जा किया जाए।
Ranchi Public Opinion – युवाओं का कहना है:
“छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं – ये सिर्फ नारा नहीं, अब नीति बननी चाहिए।”
रांची की सड़कों पर जनता खुलकर अपनी राय रख रही है। कई लोगों ने कहा कि सरकार को अब स्थायी समाधान की ओर बढ़ना चाहिए। कुछ ने यह भी सुझाव दिया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को भारत में मिलाना ही आतंकवाद पर असली चोट होगी।
Also Read : Operation Sindoor : देश सहित बिहार में भी अलर्ट, पटना एयरपोर्ट पर जबरदस्त चेकिंग
Highlights