Sahibganj Murder : जिले में इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक संजीव गुप्ता हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य साजिशकर्ता समेत 4 लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Mock Drill : भागो बम गिरा! सायरन बजाती दौड़ती गाड़ियां राहत कार्य में जुटी टीम, ऐसी रही मॉक ड्रिल…
बताते चलें कि 4 मई की शाम चैती दुर्गा मंदिर के पास स्थित जीएस इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में व्यापारी संजीव गुप्ता की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस निर्मम हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने शूटर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता पंकज मंडल अब भी फरार है।
ये भी पढ़ें- Palamu Accident : दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत दो घायल…
Sahibganj Murder : जमीन विवाद में हुई थी दुकान संचालक की हत्या
एसपी अमित कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह हत्या जमीन विवाद का नतीजा थी। मुख्य आरोपी पंकज मंडल ने संजीव गुप्ता से पुरानी रंजिश के चलते हत्या की योजना बनाई थी। हत्या को अंजाम देने के लिए उसने शूटर को पैसों का लालच दिया था और हत्या करवाई थी।
ये भी पढ़ें- Giridih Accident : ससुराल से लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने मारा जोरदार टक्कर, सीआरपीएफ जवान की दर्दनाक मौत पत्नी घायल…
पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने दियारा क्षेत्र से शूटर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह शूटर बहुत ही पेशेवर ढंग से काम करता है और पहले भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। शूटर की गिरफ्तारी इस केस की सबसे अहम कड़ी रही, जिसने पूछताछ में पूरे गिरोह की साजिश का खुलासा किया।
ये भी पढ़ें- Big Breaking : ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का परिवार खाक, 14 लोगों के मारे जाने के बाद बोला-काश मैं भी मर जाता…
गिरफ्तार तीनों आरोपी जिरवा बाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें मनीष कुमार मंडल (निवासी छोटा लोहंडा), कुश कुमार मंडल और विनोद कुमार तांती (दोनों प्रेम नगर के निवासी) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इन सभी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है और ये स्थानीय स्तर पर कई आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। तीनों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद मंडल कारा भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें- Breaking : जेएसएससी सीजीएल रिजल्ट पर हाईकोर्ट का रोक बरकरार, पेपर लीक का…
हत्या की पूरी वारदात
घटना रविवार शाम करीब 7:45 बजे की है, जब दो नकाबपोश युवक जीएस इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में ग्राहक बनकर घुसे। उन्होंने संचालक संजीव गुप्ता से पंखा दिखाने को कहा। जैसे ही गुप्ता पंखा दिखाने के लिए मुड़े, उनमें से एक ने नजदीक से उनके सिर पर गोली चला दी। संजीव गुप्ता लड़खड़ाते हुए बाहर भागे, लेकिन चौखट पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- Latehar Murder : जमीन की भूख ने बना दिया हत्यारा! उपेंद्र उरांव हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा…
हत्या के अगले दिन सोमवार को शहर के व्यापारियों ने स्वत:स्फूर्त विरोध जताते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस घटना ने पूरे साहिबगंज शहर को झकझोर कर रख दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसआईटी गठित की, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार तक तीन आरोपियों को धर दबोचा।
अकेले भाई थी संजीव
मृतक संजीव गुप्ता के पिता रेलवे में लोको पायलट थे। तीन साल पहले सेवानिवृत्ति के बाद उनका निधन हो गया। संजीव अपने भाइयों में अकेले थे और अपने परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाते थे। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी परवरिश की चिंता अब पूरे परिवार के सामने एक बड़ी चुनौती बन गई है।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा का बड़ा बयान-आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर मोदी सरकार सख्त…
पुलिस अब मुख्य आरोपी पंकज मंडल और बाकी बचे अन्य तीन फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
Highlights
















