Operation Sindoor: जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ असगर पाकिस्तान के बहावलपुर में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारत द्वारा किए गए सटीक हमलों में गंभीर रूप से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असगर, जो आतंकवादी समूह का दूसरे नंबर का कमांडर भी है, वर्तमान में एक पाकिस्तानी सैन्य अस्पताल में इलाज करा रहा है।
Highlights
Operation Sindoor: मसूद अजहर के कई परिजनों की मौत
यह घटनाक्रम जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया के उस बयान के बाद हुआ है, जिसमें उसने कहा था कि भारतीय हमलों में उसके परिवार के 14 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं। बीबीसी उर्दू की एक रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में अजहर की बड़ी बहन, उसका पति, उसका भतीजा और उसकी पत्नी, एक और भतीजी और पांच बच्चे, साथ ही अजहर की मां और तीन प्रमुख सहयोगी शामिल हैं।
IC-814 एयरलाइन हाईजैक में रची थी साजिश
अब्दुल रऊफ असगर ने 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान IC-814 के अपहरण की साजिश रची थी। इस कृत्य के कारण उसके भाई मसूद अजहर और अन्य आतंकवादियों को भारतीय हिरासत से रिहा कर दिया गया था। असगर ने लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई है। वह 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले का मास्टरमाइंड में शामिल था। इस हमले में नौ लोग मारे गए थे और भारत और पाकिस्तान युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे।
Operation Sindoor: अजहर ने इन हमलों में भी रची थी साजिश
2016 में जैश के डिप्टी हेड ने पठानकोट एयरबेस पर हमला करवाया था। उसी साल उसके नेतृत्व में जैश ने उरी हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 19 भारतीय सैनिक मारे गए थे। माना जाता है कि तीन साल बाद रऊफ ने पुलवामा आत्मघाती हमले की योजना बनाई थी, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे। हालांकि समूह ने जिम्मेदारी लेने के लिए दूसरे लोगों का इस्तेमाल किया था।