Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Name बदल लेला से सोच…, दीपा मांझी ने तेज प्रताप और तेजस्वी की पत्नी को…

Name

पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू, बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन की पत्नी और गया के इमामगंज की विधायक दीपा मांझी अक्सर विभिन्न मुद्दों को लेकर राजद सुप्रीमो लालू परिवार पर हमलावर रहती हैं। एक बार फिर दीपा मांझी ने लालू परिवार को आड़े हाथों लिया है और राजद सुप्रीमो लालू यादव से लेकर तेज प्रताप यादव और उनकी बहू राजश्री तक को धो डाला। विधायक दीपा मांझी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर पहले तेज प्रताप को बहुरुपिया से भी तेज बताया तो दूसरी तरफ उन्होंने तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव पर भी जबर्दस्त हमला किया। Name Name 

दीपा मांझी ने शनिवार को हसनपुर के विधायक और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की कई फोटो X पर शेयर करते हुए लिखा कि तेजू भैया बहुरुपिया को भी शरमा देते हैं। रूप रंग बदलने में गिरगिट को भी मात देते हैं। वे मौसम के हिसाब से ख्वाहिश बदलते हैं, रूप धरते हैं। सावन में शंकर तो भादो में कृष्ण कन्हैया, कभी जलेबी छानने की कला का प्रदर्शन तो कभी गिरते पड़ते साइकिलिंग व घुड़सवारी। कभी सेना बनते नजर आते हैं तो कभी चापाकल पर अर्द्धनग्न स्नान से शार्ट बटोरते हैं, तो कभी रासलीला तो कभी चल अकेला। Name Name Name Name Name 

यह भी पढ़ें – 6 World Record बनाने वाली अस्मिता एथलीट खोलना चाहती हैं हिमाचल के लिए खाता, खेलो इंडिया में…

फ़िलहाल देश सेवा के जूनून में हवावाजी का शौक, हवा की तरह ही भैया टिकते कहीं नहीं हैं, बस बहते रहते हैं आराम से, अपनी रौ में कभी महुआ कभी हसनपुर, है न भैया कमाल के! दरअसल बीते दिनों भारत पाकिस्तान तनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया X पर कई फोटो शेयर कर लिखा था कि हमने विमान उड़ाने की ट्रेनिंग ली है। अभी पाकिस्तान के साथ युद्ध की स्थिति में वे देश के लिए फाइटर विमान उड़ाने के लिए तैयार हैं। Name Name 

वहीं दूसरी तरफ दीपा मांझी ने तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव के के सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मगही भाषा में X पर पोस्ट कर लिखा है कि नाम बदल लेला से सोच थोड़े बदल जईतो राजश्री भौजी। जे सभे बापूत भ्रष्टाचार के महल में जात-पात औ नफरत के राजनीति करत रहलन, ओकर संगत में रह रह के तोहरो सोच अब संकुचित हो गेलो। जेकरा पर तूं तंज कस रहलहुं, ओही अनुशासन औ संकल्प से निकलल हथवा आज देश के ना सिर्फ सुरक्षित रखले हई, बलुक अपन पराक्रमी सैन्य शक्ति पर गौरवान्वित भी हथीन।

यह भी पढ़ें – BRAHMOS की ताकत पाकिस्तानियों से पूछो, लखनऊ में विनिर्माण इकाई के उद्घाटन में बोले सीएम योगी…

तूं निश्चिंत रहूं- सीमा पर हिन्दुस्तानी फ़ौज दुश्मन के छक्का छुड़ा रहले हई। आउर भीतर के जे भ्रष्टाचारी, लुटेरा औ गद्दार हईन, हुनका लेल ई देशभक्तन के टोली बहुत हई। एक बेर अपन ससुर जी से पूछ ल- एही देशभक्तन के चलते, बीस साल से ऊपर से उ जेल के हवा खा रहल हथ। दरअसल तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने सोशल मीडिया पर आरएसएस के स्वयंसेवकों का फोटो शेयर कर लिखा था कि कभी इन्हें भी सीमा पर जाने का मौका दो, ये लगातार 1925 से अभ्यासरत हैं, आखिर कब तक आपस में लड़ने का अभ्यास करते रहेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  Operation Sindoor अब भी जारी, IAF ने कहा ‘हमने हासिल किये लक्ष्य लेकिन…’

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...