Ramgarh : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) की सिरका कोलियरी में भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर छापेमारी की। सीबीआई की टीम ने कई घंटे तक कोलियरी कार्यालय में दस्तावेजों की जांच की और कुछ महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए हैं।
ये भी पढ़ें- Breaking : हरमू नदी किनारे अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
ये भी पढ़ें- Breaking : जस्टिस बीआर गवई बने 52वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ…
Breaking : भ्रष्टाचार मामले में दस्तावेज जब्त
जांच एजेंसी के हवाले से बताया गया कि घूसखोरी मामले में सिरका कोलयरी के सेफ्टी ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद को हजार 10 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावे सिरका ओवरमैन सत्येंद्र महतो को भी पूछताछ के लिए साथ ले गई है।
Breaking : ऑपरेशन सिंदूर से डरा पाकिस्तान! 21 दिन बाद बीएसएफ जवान को छोड़ा…

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : जवाहर घाटी के पास भयंकर हादसा! पुल से नीचे गिरी बोलेरो, दो की मौत…
बताया जाता है कि सिरका कोलयरी में कार्यरत मैकेनिकल फिटर जगदीश तांती से इंक्वारी सेटअप करने के मामले को लेकर सेफ्टी ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद ने 10 हजार रिश्वत की मांग की थी। छापामारी बुधवार दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक चला। सीबीआई की धमक से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप व्याप्त रहा।
छापेमारी के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ भी की गई। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों ने यह साफ कर दिया है कि जांच जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Chatra Accident : संघरी घाटी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी टेलर दो की दर्दनाक मौत…
इस कार्रवाई से सीसीएल के अन्य क्षेत्रों में भी हलचल मच गई है और कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। सीबीआई ने फिलहाल पूरे मामले को गोपनीय रखते हुए आगे की जांच तेज कर दी है।
रविकांत की रिपोर्ट–
Highlights