Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Jamshedpur : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आदेश पर डाक विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन कर्मचारी निलंबित, एक को ड्यूटी से हटाया…

Jamshedpur : जमशेदपुर के टाटानगर पोस्ट ऑफिस में ड्यूटी के दौरान खुलेआम शराब पीने की घटना पर डाक विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि एक अन्य कर्मचारी को ड्यूटी से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई मामले के मीडिया में उजागर होने और केंद्रीय संचार मंत्रालय द्वारा संज्ञान लेने के बाद की गई है।

ये भी पढ़ें- Breaking : हरमू नदी किनारे अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस… 

Best GPS in India

ड्यूटी के दौरान शराब पीते विडियो हुआ था वायरल

वरीय डाक अधीक्षक परमानंद कुमार के निर्देश पर एएसपी (वेस्ट) परीक्षित सेठ ने इस मामले की जांच की। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एलएसजी डाक सहायक नितेश कुमार, ओवरसियर अमित कुमार ठाकुर और नाइट गार्ड जितेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके साथ ही जीडीएस बीपीएम सूरज कुमार साहू को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Breaking : रामगढ़ सिरका कोलियरी में सीबीआई की छापेमारी से मचा हड़कंप… 

Jamshedpur : 3 मई की रात हुआ था मामला उजागर

बताते चलें कि उक्त घटना 3 मई 2025 की रात की है, जब टाटानगर पोस्ट ऑफिस परिसर में डाक कर्मचारी कथित रूप से परिसर के भीतर खुलेआम शराब का सेवन करते हुए पाए गए थे। इस संबंध में एक मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद ही विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए थे।

ये भी पढ़ें- Bokaro Accident : दो बाइकों में भयंकर टक्कर, चड़क पूजा मेला देखकर लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत… 

डाक विभाग ने जताई कड़ी नाराजगी

मामले में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संज्ञान में आते ही डाक विभाग ने इस प्रकार की अनुशासनहीनता को गंभीर सेवा का उल्लंघन मानते हुए स्पष्ट किया है कि कार्यालय परिसर में इस प्रकार का आचरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु शून्य सहनशीलता की नीति अपनाने की बात दोहराई है।

लाला जबीन की रिपोर्ट–

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe