Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना को केंद्र सरकार जानबूझकर बाधित कर रही है। इस योजना का उद्देश्य 2019 में हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना था, लेकिन आज पांच साल बीतने के बाद भी यह पूरी तरह सफल नहीं हो पाई, जिसका मुख्य कारण केंद्र सरकार की वित्तीय उदासीनता है।
Breaking : जल जीवन मिशन की राशि रोकने का लगाया आरोप
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड सरकार ने जल जीवन मिशन को गंभीरता से लेते हुए व्यापक कार्य योजना के तहत इसे गांव-गांव तक पहुंचाया। “लगभग 55% घरों तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गई है, लेकिन इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक राशि केंद्र सरकार द्वारा जारी नहीं की जा रही है। 2025 तक इसे पूर्ण रूप से लागू करना था, लेकिन अब योजना अधर में लटक गई है।
ये भी पढ़ें- Deoghar : उजड़ गया गरीब का आशियाना! घर में अचानक लगी आग से लाखों का सामान खाक…
केन्द्र से अबतक नहीं मिला बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोयला मंत्रालय से झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये अब तक बकाया है। “कहीं ऐसा तो नहीं कि बार-बार राज्य सरकारों को उनका अधिकार मांगने के लिए भीख मांगनी पड़े? आखिर कब तक इस तरह की उपेक्षा सहनी होगी?” उन्होंने सवाल उठाया। सुप्रियो ने केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “अगर पैसा देना ही नहीं था तो जल जीवन मिशन की शुरुआत ही क्यों की गई?”
ये भी पढ़ें- Koderma : शादी में गए युवक की कुंए में तैरता मिला शव, गांव में मची सनसनी…
झारखंड और बंगाल की जनता को मिल रही है सजा
झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि भीषण गर्मी में जल संकट गहराता जा रहा है और ऐसे वक्त में पानी की अहमियत हर नागरिक के लिए जीवन-मरण का सवाल बन गई है। “पाकिस्तान का पानी रोकने का हम समर्थन करते हैं, लेकिन अपने ही राज्यों का हक रोकना क्या उचित है? क्या झारखंड और बंगाल की जनता को सिर्फ राजनीतिक वजहों से सजा दी जा रही है?”
सुप्रियो भट्टाचार्य ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन की बकाया राशि जल्द जारी नहीं की, तो झामुमो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। उन्होंने दो टूक कहा, “अब याचना नहीं, संघर्ष होगा। अपने हक के लिए एक-एक पाई की लड़ाई लड़ेंगे।”
ये भी पढ़ें- Breaking : हरमू नदी किनारे अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि केंद्र सरकार मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राजनीतिक नौटंकी कर रही है। “जब भी कोई राज्य अपने अधिकार की बात करता है, तो केंद्र सरकार दूसरी बातें उठाकर असली मुद्दों से ध्यान हटा देती है। यह लोकतंत्र का अपमान है।
ये भी पढ़ें- Breaking : रामगढ़ सिरका कोलियरी में सीबीआई की छापेमारी से मचा हड़कंप…
देश व्यापारी और विदेशी दबावों से नहीं चलेगा
भट्टाचार्य ने अमेरिका के साथ भारत सरकार के संबंधों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान आना देश की संप्रभुता के लिए कलंक है। “देश क्या अब व्यापारी और विदेशी दबावों से चलेगा? यह तिरंगा यात्रा एक राजनीतिक ढोंग से ज्यादा कुछ नहीं,” उन्होंने कहा।
ये भी पढ़ें- Bokaro Accident : दो बाइकों में भयंकर टक्कर, चड़क पूजा मेला देखकर लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत…
प्रेस वार्ता के अंत में उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के हक और सम्मान की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ेगी। “हमने भारत सरकार का क्या बिगाड़ा है जो हमें बार-बार अपमानित किया जा रहा है? यह देश सबका है, किसी की जागीर नहीं।”
Highlights