पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार निर्वाचन आयोग (BEC) में भीषण आग लगी है।विधानसभा के बगल में स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चुनाव आयोग के कार्यालय में आग लग गई है। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि उपर तले में आग लगी हुई है। दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंच गई है। आग बुझाने का प्रयास जारी है।
सुबह 9 बजे बिहार चुनाव आयोग कार्यालय में लगी आग
पटना स्थित बिहार चुनाव आयोग के कार्यालय में सुबह नौ बजे आग लगी। जैसे ही इस बात की जानकारी निर्वाचन विभाग कर्मचारियों को लगी वैसे ही आनन-फानन में वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की। मगर जब आग पर काबू नहीं पाया गया। वैसे ही उन्होंने इस बात की जानकारी दी। जानकारी पाते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर तत्काल आग पर काबू पाया। न्यूज 22स्कोप की टीम मौके पर पहुंचकर वहां क्या क्षति हुई है उसका पूरा जायजा लिया।
यह भी पढ़े : लखनऊ में दर्दनाक हादसा : बिहार से दिल्ली से जा रही बस में लगी भीषण आग, 5 की मौत
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी और महीप राज की रिपोर्ट
Highlights