Hazaribagh : हजारीबाग के चमेली झरना में डूबे शिवम का शव लगभग 40 घंटे बाद चमेली झरना से बाहर निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मश्क्कत के बाद शव को बाहर निकाल लिया। दरअसल वहां पर दोस्तों के साथ नहाने गए शिवम का वहां डूबने से मौत हो गया था। शिवम वहां पर अपने दो दोस्तों के साथ क्या हुआ था।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Cabinet की अहम बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…
Hazaribagh : दोस्तों के साथ नहाने के क्रम में डूब गया था युवक
बाद में दोस्तों ने इस बात को परिवार वालों को पुलिस को बताया कि नहाने के क्रम में शिवम डूब गया और वह लोग वहां से निकल गए। 40 घंटे बाद एनडीआरफ की टीम चमेली झरना पहुंची एवं 45 मिनट की रेस्क्यू के बाद शिवम के शव को चमेली झरना से बाहर निकाल लिया।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : लोगों का जीना हुआ मुश्किल, डंपिंग यार्ड की आग बनी जानलेवा…

ये भी पढ़ें- Simdega Crime : ब्राउन शुगर का नशा ही कुछ ऐसा है! नशे की तस्करी करते दो तस्कर धराए…
बताते चलें कि मानव निर्मित अवैध पत्थर उत्खनन से बना यह जलाशय अब तक दर्दन से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। आम लोगों ने भी वहां पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध एवं सुरक्षा संबंधी बोर्ड लगाने की अपील की है तथा हजारीबाग प्रमंडलीय कार्यालय होने के नाते यहां भी एक एनडीआरएफ की टीम को उपलब्ध कराने की बात की है ताकि जिस काम को करने में 40 घंटे लग गए वह तुरंत हो जाए।
ये भी पढ़ें- Giridih : मालवाहक ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जल गई…
40 मिनट की कड़ी मश्क्कत के बाद निकाला गया शव
एनडीआरएफ टीम कमांडेंट धीरज कुमार ने बताया कि अंदर पानी काफी ठंडा है एवं स्थिर जलाशय होने के कारण शव को बाहर निकलने में काफी मुश्किल होती है एवं अंदर विजिबिलिटी भी काफी कम है परंतु 40 से 45 मिनट के बाद उन लोगों ने इस इस शव को बाहर निकाल लिया है।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh Crime : नशे के कारोबार का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अफीम की बड़ी खेप के साथ दो धराए…
वही मृतक शिवम के भाई राहुल कुमार ने कहा कि अभी तक उन्हें उनके भाई के शव को देखने नहीं दिया गया है हालांकि इसके साथ दो दोस्त यहां पहुंचे थे अब पोस्टमार्टम में ही यह क्लियर हो पाएगा कि उसके भाई के साथ कुछ गलत तो नहीं हुआ है उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है
हम लोगों ने वहां पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने की मांग की है तथा चमेली झरना से मौत का झरना बनता जा रहा है इस जगह को बैरिकेडिंग कर घेरने की भी बात कही है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट—
Highlights