Thursday, July 3, 2025

Related Posts

27 साल की महिला की हत्या के बाद जलाने की कोशिश

पटना : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां 27 साल की एक महिला की हत्या करने के बाद उसे जलाने की कोशिश की गई है। घटना एसके पुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके की...

पटना : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां 27 साल की एक महिला की हत्या करने के बाद उसे जलाने की कोशिश की गई है। घटना एसके पुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके की है। मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली 27 साल की संजना सिंह आनंदपुरी के एक मकान में अपने भाई के साथ रहती थी। नौकरी के लिए उसका चयन सीजीएल में भी हो चुका था।

CCTV कैमरे में एक संदिग्ध की तस्वीर भी सामने आई है, छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, संजना की गला रेतकर हत्या की गई है और घर में रखे गैस सिलेंडर से उसे जलाने की भी कोशिश की गई है। घटना की जानकारी मिलती है सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । उधर, सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध की तस्वीर भी सामने आई है, जिसकी छानबीन में पुलिस जुटी हुई है। एसके पुरी थाना के एसआई आरबी प्रसाद ने जानकारी दी।

यह भी देखें :

https://youtu.be/U0piGYJzbOo?si=6yHiqWGhm4nHNWu1
सचिवालय में हो गई थी उसकी नौकरी
घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। युवती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी। बताया जा रहा है कि सचिवालय में उसकी नौकरी भी हो गई थी। पांच जून से जॉइनिंग थी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी के गर्दन पर चाकू के वार के निशान हैं, जलाने की भी कोशिश की गई है।
प्रशिक्षु दारोगा है युवती का भाई
आपको बता दें कि परिवार के लोग मुजफ्फरपुर से पटना पहुंचे हैं। पुलिस की तरफ से छानबीन की जा रही है। घटना के पीछे का कारण क्या कुछ है इस पर पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। एफएसएल की टीम घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है। चादर पर खून के धब्बे भी मिले हैं। युवती का भाई प्रशिक्षु (ट्रेनी) दारोगा है। मामला स्पष्ट होने के बाद पुलिस की ओर से बयान जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़े : मामूली विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी, एक की मौत

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट