Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Ramgarh Crime : स्कॉर्पियो खोला तो उड़ गए होश, बोतलों में भरी शराब के जखीरे के साथ एक गिरफ्तार…

Ramgarh Crime : जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम एक स्कॉर्पियो वाहन से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद की है, जिसे बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। इस कार्रवाई के दौरान वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Simdega Crime : अंधेरी रात में वाहन चुरा उड़नछू हो गए चोर, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद… 

Ramgarh Crime : भारी मात्रा में शराब के साथ एक गिरफ्तार
Ramgarh Crime : भारी मात्रा में शराब के साथ एक गिरफ्तार

Ramgarh Crime : स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में नकली शराब बिहार भेजी जा रही थी

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (BR01PB-6620) से भारी मात्रा में नकली शराब बिहार भेजी जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें- Chatra Crime : गिद्धौर में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर धराए, अंतरजिला नेटवर्क का हुआ खुलासा… 

टीम ने एनएच-33 स्थित माया डूंगरी मंदिर के सामने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान उक्त स्कॉर्पियो वहां से गुजर रही थी। पुलिस ने जैसे ही उसे रुकने का इशारा किया, चालक वाहन छोड़कर भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए खदेड़कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार, ग्राम मुजफ्फरपुर थाना सकरा, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में हुई है।

Ramgarh Crime : मामले की जानकारी देते एसपी
Ramgarh Crime : मामले की जानकारी देते एसपी

ये भी पढ़ें- Giridih Suicide : फांसी के फंदे के सहारे झूलकर युवती ने दे दी जान, तफ्तीश में जुटी पुलिस… 

8 PM ब्रांड के 680 बोतल अवैध शराब जब्त

पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान उसमें से 680 बोतल 8 PM ब्रांड की नकली विदेशी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही, एक HD कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में छापेमारी भी कर रही है।

ये भी पढ़ें- Gumla : गए थे बकरी खोजने मिल गई बम! कुलमुंडा जंगल में फटा बम, ग्रामीण गंभीर… 

छापेमारी टीम में पु०अ०नि० बीरबल हेंब्रम, उपेंद्र कुमार, दीपक रजक, जितेंद्र कुमार साहू, अजय करमाली, संतोष कुमार और पंचानन महतो शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा ताकि इस तरह की गतिविधियों पर सख्त रोक लगाई जा सके।

एहसान मंजर की रिपोर्ट–

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe