पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के चौक थाना अंतर्गत कउआखो के रहने वाले मोहम्मद काजू को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। उन्हें इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में ले जाया गया जहां उसका इलाज चल...
पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के चौक थाना अंतर्गत कउआखो के रहने वाले मोहम्मद काजू को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। उन्हें इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि हवा हवाई ऑटो चालक मोहम्मद काजू को ऑटो मालिक से किसी बात के लेकर विवाद हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि हवा हवाई के मालिक का पुत्र ने गोली चला दी।
घटनास्थल पर पहुंचे ASI, पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। चौक थाना के अधिकारी लोग घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। अब देखना है कि जांच के बाद मामला क्या सामने आता है। मोहम्मद काजू के परिवार का कहना है कि हवा हवाई गाड़ी चलाते थे। हवा हवाई में ठोकर लगने के कारण उनसे खर्चा मांगा जा रहा था। उसी में बात विवाद हुआ। जिसके बाद हवा हवाई के मालिक के पुत्र के द्वारा गोली चलाई गई है। मौके पर चौके थाना के एएसआई गौरव कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : सुबह-सुबह टेंपो ड्राइवर युवक की गोली मारकर हत्या...
यह भी देखें :
https://www.youtube.com/watch?v=4nIYZLAh6xc&t=2s
उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights