पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कभी खासमखास रहे आरसीपी सिंह के एक साथ आने की चर्चा काफी जोरों पर है। बिहार के सियासी महकमे में चर्चा यह भी है कि कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास रहे प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह एनडीए को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि जदयू का दावा है कि दोनों के एकसाथ आने से जदयू या एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। JDU JDU JDU
इस मामले में बात करते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि दोनों ही लोग जदयू पर बोझ थे। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने दोनों को सही समय पर पार्टी से बाहर कर दिया। हमारी पार्टी जनता के लिए मजबूती से काम कर रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सरकार लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें – तेवर में दिखे Chirag, फिर दुहराया ‘आऊंगा बिहार की राजनीति में…’
हम 2005 से लगातार बिहार में विकास की रौशन बहा रहे हैं। इसके साथ ही जदयू में आरसीपी सिंह के रहते हुए आरसीपी टैक्स की की चर्चा के सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इस बात को उन्होंने खुद ही कुबूल किया है कि वे टैक्स लेते थे लेकिन अब जदयू में किसी तरह का टैक्स नहीं लिया जा रहा है। बिहार में एनडीए की सरकार मजबूती से चल रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में आपराधिक घटनाओं को लेकर फिर बरसे तेजस्वी, कहा ‘CM को…’
पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट
















