Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

अजीत महतो मर्डर केस : डॉक्टर प्रभाकर की अग्रिम जमानत पर कल होगी सुनवाई

बेगूसराय : नगर थाना के महमदपुर में अवस्थित डॉक्टर प्रभाकर ठाकुर क्लिनिक के सामने अजीत महतो की हत्या मामले में नामजद आरोपित डॉ. प्रभाकर ठाकुर की अग्रिम जमानत पर कल यानी 21 मई को सुनवाई होगी। अजीत महतो मर्डर केस की प्राथमिकी मृतक अजीत महतो की पत्नी सूचिका प्रियंका देवी ने नगर थाना में दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने लगभग पांच-छह आरोपित को गिरफ्तार किया है। अजीत महतो मर्डर केस के आरोपित डॉ. प्रभाकर ठाकुर ने अपनी अग्रिम जमानत आवेदन संख्या 904/25 जिला जज न्यायालय में दाखिल किया है। 21 मई को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत की न्यायालय में इसकी सुनवाई होगी।

अजीत महतो मर्डर केस : डॉक्टर प्रभाकर की अग्रिम जमानत पर कल होगी सुनवाई

न्यायालय ने पिछली तारीख में अनुसंधानकर्ता से केस डायरी और आपराधिक इतिहास की मांग की है

लोक अभियोजक संतोष कुमार ने बताया कि न्यायालय ने पिछली तारीख में अनुसंधानकर्ता से केस डायरी और आपराधिक इतिहास की मांग की है। इस मर्डर केस की सूचिका प्रियंका देवी ने आरोप लगाया है कि सूचिका अपने पति अजीत महतो के साथ अपना मोटरसाइकिल लेने डॉक्टर प्रभाकर ठाकुर क्लिनिक गई थी। जब क्लिनिक पहुंची तब मोटरसाइकिल वहां पर नहीं लगा था रोड के किनारे लगा हुआ था। तभी ये लोग क्लिनिक स्टाप को सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा। मगर स्टाप नहीं दिखाया जिस कारण विवाद हो गया। स्टाप लोग सूचिका के साथ अन्य लोगों को खदेड़ना शुरू किए। सूचिका एवं अन्य लोग घर की ओर भागे। मोहम्मदपुर रेलवे गुमटी के पास मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने अजीत महतो पर ताबड़तोड़ गोली चलाकर हत्या कर दिया।

यह भी पढ़े : कोर्ट कैंपस में पागल कुत्ते का आतंक, वकील व पेशकार हुए घायल…

यह भी देखें :

अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...