Saturday, August 2, 2025

Related Posts

रांची के बड़ा तालाब से मां के बाद बेटे का भी शव मिलने से सनसनी

रांची : रांची :  शहर के बड़ा तालाब इलाके में शनिवार की सुबह जैसे ही एक और शव मिलने की ख़बर फैली अफरा-तफरी मच गई. तलाब से दस वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ . बाद में पता चला कि बच्चा इसी महिला का पुत्र है जिसका शव गुरुवार इसी तलाब से बरामद हुआ था. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अबतक मां-बेटे की मौत के बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. मृतक महिला महिला का नाम ताना बनर्जी और बच्चे का नाम ऋषि बनर्जी है, और दोनों रांची के देवी मंडप के रहने वाले हैं.

इससे पहले गुरुवार की सुबह भी बड़ा तालाब में एक महिला का शव बरामद हुआ था. युवा दिवस के मौके पर बुधवार को पूरे दिन बड़ा तालाब में स्थित विवेकानंद की प्रतिमा के पास लोगों का जुटान था. देर शाम तक लोग वहां पहुंच रहे थे. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी ने हत्या कर फेंक दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पास से किसी प्रकार का कोई सामान नहीं मिला था. जिससे उसकी पहचान हो सके. उन्होंने बताया कि आसपास के थानों को भी इसकी सूचना दी गई है. पुलिस फिलहाल इससे ज्यादा कुछ भी बताने से बच रही है.

रिपोर्ट : करिश्मा

तालाबों के जीर्णोद्धार के नाम झारखंड में डकारे गए एक हजार करोड़, हाईकोर्ट से मामले में सीबीआई जांच का आदेश देने की मांग

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe