Jharkhand liquor scam : शराब घोटाले में शामिल तीनों आरोपी कोर्ट में पेश, भेजे गए जेल…

Jharkhand liquor scam 

Ranchi : राज्य में बहुचर्चित शराब घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेशी के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- Koderma : एक ही ऑटो में सवार थे 9 लोग, पिकअप ने ऑटो में मारी भयंकर टक्कर, दो की दर्दनाक मौत… 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में झारखंड स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के जीएम (फाइनेंस) सुधीर कुमार दास, पूर्व जीएम सुधीर कुमार और प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक नीरज कुमार सिंह शामिल हैं। ACB की टीम ने बीते दिन तीनों से लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें- Bokaro : सेक्टर 9 की बेकरी दुकान में लगी भीषण आग, कई सामान जलकर खाक… 

Jharkhand liquor scam : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

गुरुवार को तीनों को रांची स्थित विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बताते चलें कि इस घोटाले में इससे पहले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे और संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- Bokaro Crime : गला घोंटकर हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार… 

ACB की जांच में शराब वितरण से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की परतें खुलती जा रही हैं। एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही और भी बड़े नामों पर कार्रवाई हो सकती है।

नीरज आर्या की रिपोर्ट–