बिहटा : बिहटा रेलवे ऊपरी पुल के समीप रविवार की रात एक नाबालिग छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को अपराह्न में घटना की सूचना की आईआईटी पुलिस को मिलते ही उनकी होश फाख्ता हो गई। पुलिस ने अनान-फानन में क्षेत्र की नाकेबंदी कर शकुशल पीड़िता को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु अस्पताल में भेज मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
नाबालिग छात्रा को 2 लड़के ने बहला फुसला कर उसके घर से बिहटा लाया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईआईटी थाना क्षेत्र के एक नाबालिग छात्रा को बीते रविवार की देर शाम दो लड़के ने बहला फुसला कर उसके घर से बिहटा लाया। बताया जाता है रेलवे ऊपरी पुल के समीप दोनों युवक ने छात्रा से जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद शोर होने पर दुष्कर्मी पीड़िता को छोड़ फरार हो गए।
मर्माहत पीड़िता ने जैसे तैसे घर पंहुच आपबीती स्वजनों को सुनाई
घटना से मर्माहत पीड़िता ने सोमवार की सुबह जैसे तैसे घर पंहुच आपबीती स्वजनों को सुनाई। स्वजन उसके बाद आक्रोशित होकर थाना पंहुच लिखित शिकायत किया। रेल थाना एवं स्थानीय थाना के सीमा विवाद को लेकर घंटों पुलिस उलझी रही। रेल पुलिस घटना को लेकर पल्ला झाड़ दिया। तत्पश्चात आईआईटी थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को बिहटा के लई से गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।आइआईटी थाना प्रभारी ने पीड़ित के द्वारा दी गई लिखित शिकायत के बाद घटनास्थल रेल थाना के होने के बाद बिहटा रेल थाना को भेज दिया है।
यह भी देखें :
त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को किया गया है गिरफ्तार – IIT थाना प्रभारी
हालांकि खबर लिखें जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाई थी। मामले की पुष्टि करते हुए आईआईटी थाना प्रभारी शिवशंकर कुमार ने बताया की घटना की सुचना के बाद त्वरित करवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जांच में घटनास्थल बिहटा रेल थाना का बताया गया है। आवेदन को रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं बिहटा थाना प्रभारी आरती कुमारी ने घटनास्थल को बिहटा थाना क्षेत्र बता रही है।
यह भी पढ़े : पटना पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के 4 सदस्यों को दबोचा, एक बच्चा भी किया बरामद
अवनीश कुमार की रिपोर्टबिहटा में नाबालिग से दुष्कर्म, बिहटा रेलवे पुल के पास गैंगरेप, आईआईटी थाना दुष्कर्म मामला, पटना में छात्रा से जबरदस्ती, बिहटा गैंगरेप समाचार, पटना रेल थाना और थाना सीमा विवाद, बिहटा अपराध समाचार, पटना में नाबालिग से अपराध, आरती कुमारी बिहटा थाना प्रभारी, शिवशंकर कुमार IIT थाना प्रभारी
Highlights