Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

Hazaribagh: इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने फिर रचा इतिहास, स्टेट टॉपर के साथ टॉप टेन में 7 छात्राएं शामिल

Hazaribagh: JAC 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित होने के साथ ही हजारीबाग में जश्न का माहौल है। इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय जिसे टॉपर्स की फैक्ट्री कही जाती है। इस बार फिर इस विद्यालय ने इतिहास रचते हुए टॉप टेन में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। स्टेट टॉपर्स भी इसी विद्यालय की है। स्टेट टॉपर्स का एक लंबा लिस्ट भी इसी विद्यालय ने अपने नाम किया है।

Hazaribagh: इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय का पूरे राज्य में डंका

इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय का डंका पूरे राज्य भर में बजा है। इस विद्यालय से ही गीतांजलि ने 493 अंक लाकर पूरे राज्य भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं दूसरे स्थान पर रितु कुमारी, अमृता गुप्ता और पूजा कुमारी है। यह तीनों 491 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। शिवानी कुमारी 489 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अर्थात पहले से लेकर तीसरा स्थान तक इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों ने अपनी जगह बनाई है। चौथे स्थान पर श्रेया कुमारी और साक्षी कुमारी है, जिसने 488 अंक लाया है। वर्षा कुमारी, तनिष्का कुमारी और कोमल कुमारी ने पूरे राज्य भर में पांचवा स्थान प्राप्त करते हुए 487 अंक प्राप्त किया है। ये भी इसी विद्यालय की हैं।

Hazaribagh: स्कूल के प्राचार्य गोविंद रंजन ने दी शुभकामनाएं

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी सह स्कूल के प्राचार्य गोविंद रंजन ने फोन पर स्टेट टॉपर एवं स्कूल की छात्रा गीतांजलि को शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस स्कूल ने हमेशा टॉपर दिए हैं और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।

Hazaribagh: गीतांजलि के पिता ने कहा

वहीं स्कूल की शिक्षिका रेणुका ठाकुर ने बताया कि बच्चों की इस सफलता के पीछे हम लोगों से ज्यादा बच्चों की मेहनत है। वह लोग सिर्फ इन्हें मार्गदर्शन देने का काम करते हैं। स्टेट टॉपर गीतांजलि झारखंड के गढ़वा जिले की रहने वाली है और हजारीबाग के स्कूल में रहकर पढ़ाई करती थी। ऑनलाइन पर जब हमने उनके अभिभावक से बात की तो उन्होंने कहा कि आज लड़की ने उनका सर फक्र से ऊंचा कर दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि गीतांजलि नीट की तैयारी कर रही है और वह डॉक्टर बनना चाहती है।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe