Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Breaking: 14 खरीफ फसलों की MSP में वृद्धि, अब इतने रुपये प्रति क्विंटल बिकेगा धान

Desk. खबर राजधानी दिल्ली से है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सीजन 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

धान की MSP 2369 रुपये प्रति क्विंटल हुई

इस सीजन के लिए धान की MSP 3 फीसदी बढ़ाकर 2,369 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है। वर्ष 2025-26 (जुलाई-जून) के आगामी खरीफ सीजन के लिए सामान्य और ए ग्रेड किस्मों के समर्थन मूल्य में 69 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर क्रमश: 2,369 रुपये और 2,389 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

अरहर का समर्थन मूल्य 450 रुपये बढ़ा

वहीं दालों में, अरहर का समर्थन मूल्य 450 रुपये बढ़ाकर 8,000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि उड़द का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 7,800 रुपये प्रति क्विंटल और मूंग का एमएसपी 2025-26 खरीफ विपणन सत्र के लिए 86 रुपये बढ़ाकर 8768 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को बताया कि सरकार ने किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए 2025-26 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe