Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

गांव में भीषण आग से लाखों का नुकसान, शादी का सामान भी जला

हाजीपुर : लालगंज प्रखंड क्षेत्र के शाहदुल्लपुर पंचायत के शाहदुल्लपुर गांव में बुधवार की देर रात अचानक लगी आग से करीब आधा दर्जन से ज़्यादा घर जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। जानकारी के अनुसार, शाहदुल्लपुर गांव के वार्ड नंबर-1 में देर रात एक घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं की देखते ही देखते मोहम्मद रहमत सहित कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि गृहस्वामियों को घर से कुछ भी सामान निकालने का मौका नहीं मिल सका।

पैसे, बक्से, बर्तन, पंखे, अनाज व अन्य सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गए

आपको बता दें कि घर में रखे नकद पैसे, बक्से, बर्तन, पंखे, अनाज और अन्य सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गए। एक गृहस्वामी ने बताया कि वे खाना खाकर सो गए थे, तभी अचानक देर रात आग की लपटें दिखाई दीं। वे किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकले और शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने पंपिंग सेट, बालू और मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश की।

यह भी देखें :

दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

दरअसल, सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तबतक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। इस घटना में लाखों रुपए के गहने और बर्तन समेत भारी नुकसान हुआ है। मोहम्मद रहमत आलम ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 10 दिन बाद थी। शादी के लिए रखे गए गहने, बर्तन, ट्रंक, कपड़े और शादी भोज का सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।

यह भी पढ़े : महारानी कंपनी के 4 बसों में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

दिवेश कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe