जहानाबाद: कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पटना से गुजरात जा रही STF की टीम की गाड़ी मध्य प्रदेश के रतलाम के समीप सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थी। सड़क दुर्घटना में STF के दो जवान शहीद हो गये थे। जहानाबाद निवासी शहीद जवान विकास कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार को जब जहानाबाद पहुंचा तो हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई। इसके साथ ही उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ ने बहरत माता की जय से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया।
यह भी पढ़ें – PM का दो दिवसीय दौरा रहा फ्लॉप, राजद कांग्रेस ने एक सुर में कहा…
काफिला जहानाबाद की सीमा में घुसने के बाद जैसे जैसे आगे बढ़ी वैसे ही लोग अपने घरों से निकल कर खड़े हो उन्हें अंतिम विदाई दे रहे थे। इसके साथ ही लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर फूलों की वर्षा भी की। शहीद के घर पहुँचते ही डीएम अलंकृता पांडेय और एसपी अरविंद प्रताप सिंह के साथ ही एसडीएम राजीव रंजन, एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पुलिस बल ने पूरे सम्मान के साथ शहीद को अंतिम सलामी दी। शहीद के भतीजे ने बताया कि उनकी शहादत उनके परिवार के लिए दूसरा आघात है। अभी एक महीने पहले ही उनके पिता का निधन हो गया था जिनका श्राद्धक्रम अभी 15 दिन पहले खत्म कर शहीद अपने ड्यूटी पर लौटे ही थे।
यह भी पढ़ें- BPSC ने जारी की 71वीं संयुक्त परीक्षा की अधिसूचना, आवेदन के साथ ही जानें परीक्षा की तिथि