Dhanbad : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शनिवार को इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया। इस वर्ष साइंस में 79.26% और कॉमर्स में 91.92% विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। रिजल्ट जारी करने के मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और जैक अध्यक्ष नटवा हांसदा मौजूद रहे।

इंटर साइंस में राजकीय प्लस टू विद्यालय गोविंदपुर की अंकिता बनी झारखंड टॉपर
इंटर साइंस में इस बार बेटियों का बोलबाला रहा। धनबाद जिले के राजकीय प्लस टू विद्यालय गोविंदपुर की छात्रा अंकिता दत्ता ने 95.4 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। अंकिता को सबसे अधिक मैथ्स में 100 परसेंट नंबर आया है।

बताते चलें कि अंकिता स्कूल के पास गांव गोविंदपुर में ही रहती है। इनके पिता निजी इलेक्ट्रिशियन है। माता गृहणी है। जब अंकिता और उनके माता-पिता को पता चला तो वे लोग विद्यालय पहुंचे और शिक्षक से मिले। इस दौरान परिजनों के चेहरे पर अपार खुशी है।
न्यूज 22स्कोप से बात करते हुए स्टेट टॉपर अंकिता दत्ता ने कहा कि बेहत रिजल्ट होने में सभी का योगदान रहा। माता-पिता के अलावा शिक्षकों ने खूब सहयोग किया। वहीं भविष्य के बारे में अंकिता ने बताया कि वह आगे जेई की पढ़ाई करना चाहती है।
JAC 12th Result 2025 : स्टेट टॉपर बन जाएगी कभी सोचा नहीं था-टीचर
वहीं बेटी की सफलता पर पिता प्रलय दत्ता ने कहा कि अंकिता शुरू से पढ़ने में तेज थी। आगे जो भी पढ़ाई करना चाहेगी उसे पढ़ाएंगे। वहीं माता मालती दत्ता ने कहा अंकिता पढ़ने में शुरूआत से ही अव्वल थी। पढ़ाई करते समय घर में हल्का होता था तो मना करती थी।
वही स्कूल से शिक्षक कैलाश दत्ता ने कहा कि अंकिता पढ़ने में तेजतर्रार थी। वह शुरुआत से ही हर विषय में अव्वल रही है। हम लोगों को पता था कि वह काफी अच्छा रैंक करेगी लेकिन यह नहीं पता था कि वह स्टेट टॉपर करेगी। अंकिता को उनकी सफलता के लिए बहुत सारी बधाई।
Highlights